कोरोना वायरस से जुड़ी राहत की खबर, देश में रोगियों के ठीक होने की दर 60 फीसदी के करीब पहुंची
कोरोना वायरस रोगियों के ठीक होने की दर तेजी से 60 प्रतिशत के करीब पहुंच रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसका श्रेय महामारी की रोकथाम और प्रबंधन के लिए केंद्र और राज्यों के सामूहिक और केंद्रित प्रयासों को दिया है.
नई दिल्ली: देश में कोविड-19 रोगियों के ठीक होने की दर तेजी से 60 प्रतिशत के करीब पहुंच रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसका श्रेय महामारी की रोकथाम और प्रबंधन के लिए केंद्र और राज्यों के सामूहिक और केंद्रित प्रयासों को दिया है.
देश में फिलहाल ठीक हो चुके लोगों की संख्या मौजूदा रोगियों की तादाद से 1,19,696 अधिक है. मंत्रालय ने कहा कि देश में 2,15,125 लोग अब भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. जबकि 3,34,821 लोग ठीक हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 13,099 रोगी ठीक हुए हैं.
संक्रमितों के ठीक होने की दर 59.07 प्रतिशत पहुंच गई है
मंत्रालय के मुताबिक, 'देश में कोविड-19 रोगियों के ठीक होने की दर सुधार के साथ 59.07 प्रतिशत पर पहुंच गई है.' भारत में जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. फिलहाल देश में कोविड-19 जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की संख्या 1,049 है. इनमें सरकारी सेक्टर की 761 और 288 निजी प्रयोगशालाएं हैं.
आईसीएमआर के अनुसार 29 जून तक 86,08,654 नमूनों की जांच की जा चुकी है. सोमवार को 2,10,292 नमूनों की जांच की गई. आपको बता दें, देश में कोरोना के मरीज़ों की संख्या 566840 हो गई है. वही इस महामारी की चपेट में आने से मरने वालों का आंकड़ा 16893 हो गया है.
यह भी पढ़ें.
शाही इमाम ने कहा- दिल्ली की जामा मस्जिद चार जुलाई से फिर खुलेगी
संबित पात्रा ने चीनी एप्स और 56 इंच के सीने वाली सरकार को लेकर किया ट्वीट, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल