नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. अब देश में कोरोना वायरस के 15144 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 181 लोगों की कोरोना वायरस के कारण जान चली गई है.


देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,05,57,985 हो गई है. वहीं देश में पिछले 24 घंटें में 181 और लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है. देश में अब तक 1,52,274 लोगों की कोरोना वायरस के कारण जान जा चुकी है.


कितने हैं एक्टिव मरीज?


वहीं कोरोना से ठीक हो रहे मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. देश में पिछले 24 घंटों में 17170 कोरोना मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है. इसके साथ ही अब तक 1,01,96,885 कोरोना मरीजों का इलाज किया जा चुका है. देश में फिलहाल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 2,08,826 है.


टीकाकरण अभियान की शुरुआत


बता दें कि देश में कोरोना वायरस के खात्म के लिए कोरोना टीकाकरण का अभियान भी शुरू हो चुका है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में टीकाकरण के पहले दिन 3352 केंद्रों पर 1,91,181 स्वास्थ्यकर्मियों और सफाईकर्मियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. देश में कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ और ‘कोवैक्सीन’ को मंजूरी दी जा चुकी है.


यह भी पढ़ें:


पहले दिन करीब दो लाख लोगों को लगी वैक्सीन, टीकाकरण पर सवाल उठाने वालों को गृह मंत्री ने दिया जवाब


Corona Vaccination: पहले दिन करीब दो लाख लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन, हल्के साइड इफेक्ट के मामले भी आए सामने