नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है. भारत में कोरोना वायरस के अब तक 166 मामले सामने आ चुके हैं. रेलवे ने कोरोना वायरस के खतरे और यात्रियों की कम संख्या के कारण गुरुवार को 84 और ट्रेनों को रद्द कर दिया. इन ट्रेनों को 31 मार्च तक के लिए रद्द किया गया है. इसके साथ ही रद्द ट्रेनों की कुल संख्या 155 पर पहुंच गई है.
बता दें कि रेलवे ने बुधवार रात को करीब 99 ट्रेनों को रद्द किया था. रेलवे वे एक अधिकारी का कहना है, '' इन ट्रेनों में टिकट कराने वाले सभी यात्रियों को व्यक्तिगत रूप से इसके बारे में सूचित किया जा रहा है.''
इसके अलावा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने भी वर्क फ्रॉम होम यानी अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है. ये आदेश 31 मार्च तक के लिए लागू किया गया है. इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने 50 प्रतिशत स्टाफ से घर से काम कराने का आदेश दिया था. RBI का कहना है कि जो कर्मचारी घर से काम कर सकते हैं उन्हें वर्क फ्रॉम होम दिया गया है.
नहीं थम रहा कोरोना का कहर
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच राजधानी दिल्ली और मुंबई में लोगों के चर्च के अंदर आने पर रोक लगा दी गई है. मंदिर प्रशासन ने ये फैसला भीड़ को बढ़ने से रोकने के लिए किया है. केंद्र सरकार और राज्य सरकारें लगातार भीड़ ना बढ़ने को लेकर नए-नए दिशा निर्देश जारी कर रही हैं.
गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देश में अब कोरोना वायरस के 166 मामले हो गए हैं. इन लोगों में 141 स्वदेशी और 25 विदेशी लोग शामिल हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 45 लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हैं.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान: झूंझुनू में एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव, 350 डॉक्टरों की टीम भेजी गई
Coronavirus Full Updates: भारत में 152 हुई संक्रमित मरीजों की संख्या, आज से इलाहाबाद हाईकोर्ट बंद