कोरोना वायरस: संयुक्त सचिव के नेतृत्व में केंद्रीय दल तीन राज्यों का करेगा दौरा, फिलहाल रिकवरी रेट 57 फीसदी से ज्यादा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रिकवरी रेट 57.42 पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में 13012 मरीज ठीक हुए हैं. अभी तक कुल 2,71,696 मरीज कोरोना को मात देकर पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.
![कोरोना वायरस: संयुक्त सचिव के नेतृत्व में केंद्रीय दल तीन राज्यों का करेगा दौरा, फिलहाल रिकवरी रेट 57 फीसदी से ज्यादा Corona Virus: Recovery Rate Over 57 percent Central Team Under Joint Secretary Will Visit Three States कोरोना वायरस: संयुक्त सचिव के नेतृत्व में केंद्रीय दल तीन राज्यों का करेगा दौरा, फिलहाल रिकवरी रेट 57 फीसदी से ज्यादा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/25211744/corona.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा. हर दिन हजारों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रिकवरी रेट 57.42 पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में 13012 मरीज ठीक हुए हैं. अभी तक कुल 2,71,696 मरीज कोरोना को मात देकर पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.
पिछले 24 घंटे में 16,922 नए मामले सामने आए हैं और 418 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4,73,105 हो गई है, जिनमें से 1,86,514 सक्रिय मामले हैं, 2,71,696 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 14,894 लोगों की मौत हो चुकी है.
संयुक्त सचिव के नेतृत्व में एक केंद्रीय दल तीन राज्यों का करेगा दौरा
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के नेतृत्व में एक केंद्रीय दल 26-29 जून को गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना का दौरा करेगा. टीम राज्य के अधिकारियों के साथ बातचीत करेगी और कोरोना पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से किए जा रहे प्रयासों को मजबूत करने के लिए उनके साथ समन्वय करेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)