नई दिल्ली: कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच एक राहत देने वाली खबर सामने आई है. भारत में अभी भी कम्यूनिटी स्प्रेड नहीं है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने अब तक 826 रैंडम सैंपल टेस्ट किए और सभी नेगेटिव निकले.


बता दें कि भारत में कोरोना वायरस कम्यूनिटी स्प्रेड नहीं हुआ है इसका मतलब हुआ कि ये एक इंसान से दूसरे में तेजी से नहीं फैल रहा है. हालांकि आईसीएमआर के डॉक्टर सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं.


कम्युनिटी ट्रांसमिशन में बहुत सारे लोग प्रभावित होते हैं. चौथे स्टेज को संभलाना मुश्किल हो जाता है. एक्शन लेने में इटली ने काफी देरी की इसलिए वहां इस वायरस का प्रकोप बढ़ा है.


बता दें कि पूरे देश मे कोरोना वायरस के अभी 166 मरीज हैं. इस वायरस की गिरफ्त में अब देश के 19 राज्य हैं. कल पुदुचेरी में एक नया मामला सामने आया और आज चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़ में भी नया मामला सामने आया. वहीं अब तक कोरोना से भारत में तीन लोगों की जान गई है.