नई दिल्ली: दिल्ली में अनलॉक होने के बाद सड़कों पर भीड़ खूब देखी जा रही है. मॉल, मार्केट और रेस्टोरेंट पूरी तरह से खुल गए है. हालांकि अभी रेस्टोरेंट को 50% सिटिंग से ही खुलने की इजाजत दी गई है. अगर बाजारों की बात करें तो बाजारों में भी अब भीड़ बढ़ने लगी है. लेकिन इस बढ़ती भीड़ के साथ क्या कोरोना नियमों का पालन हो रहा है और क्या लोगों के बीच कोरोना को लेकर सतर्कता है? इसको जानने के लिए हमने दिल्ली के बाजारों का जायजा लिया.
दिल्ली के प्रसिद्ध लाजपत नगर मार्केट में एक दिन में कई हजार लोग शॉपिंग करने और घूमने के लिए आते हैं. अब यह कोरोना की दूसरी लहर के बाद अनलॉक हुआ है और बाजारों में भीड़ दिख रही है. हालांकि रविवार के दिन सुबह का वक्त था इसलिए ज्यादा चहल-पहल नहीं मिली, दुकानें खुल गई थी और लोग भी मार्केट पहुंच रहे थे. ज्यादातर चेहरों पर मास्क दिखा और ज्यादा चहल-पहल ना होने की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग भी थी.
वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने मास्क ठीक से नहीं पहना था और कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने मास्क ही नहीं पहना था. दूसरी तरफ करोल बाग मार्केट में सुबह दुकानें खुल गई थी लेकिन ग्राहक ज्यादा नहीं थे. हालांकि धीरे-धीरे भीड़ बढ़ी और लोगों के चेहरों पर मास्क भी दिखे लेकिन भीड़ की वजह से हर दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग होना नामुमकिन सा लग रहा था. वहीं भीड़ में भी कुछ लोग बिना मास्क के साफ दिखाई दिए और चेहरों पर कोरोना को लेकर सतर्कता भी नहीं दिखी.
हाईकोर्ट ने जताई चिंता
दिल्ली के बाजारों में बढ़ रही भीड़ और कोविड गाइडलाइंस का गंभीरता से पालन नहीं होने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने गहरी चिंता जताई है. दिल्ली हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद सीटीआई (कमीशन फॉर ट्रेड एंड इंडस्ट्री) ने रविवार को 200 व्यापारी संगठन की वर्चुअल महापंचायत बुलाई है. जिसमें सभी संगठन बाजारों को लेकर सुझाव देंगे. व्यापारियों की इस महापंचायत में बाजारों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किस तरह किया जाए और ऐसी स्थिति में व्यापार को कैसे आगे बढ़ाया जाए इस पर बात होगी.
यह भी पढ़ें: Delhi Unlock-4: दिल्ली में कल से बार, पब्लिक पार्क और गार्डन भी खुलेंगे, जानिए क्या बंद रहेगा