कोरोना का कहर: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने जारी की एडवाइजरी, लिया ये बड़ा फैसला
कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एडवाइजरी जारी की है.इस एडवाइजरी में अगले 28 दिन तक विदेशी भक्तों से यात्रा पर ना आने की अपील की गई है.
जम्मू: कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने विदेशी और देशी भक्तों के लिए एडवाइजरी जारी की है. बोर्ड ने एहतियातन विदेशी श्रद्धालुओं को अगले 28 दिन तक यात्रा पर ना आने की हिदायत दी है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी एनआरआई और विदेशी श्रद्धालु अगले 28 दिन तक जम्मू की यात्रा पर ना आएं.
इसके साथ ही देशी यात्री जो खासी, बुखार और सांस की बीमारी से पीड़ित हैं उन्हें भी अपनी यात्रा को फिलहाल टालने की हिदायत दी गयी है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने दावा किया है कि इसके साथ ही कटरा से भवन तक के 14 किलोमीटर ट्रैक पर लगे ऑडियो सिस्टम की मदद से भी श्रद्धालुओं को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
श्राइन बोर्ड ने इसके साथ ही सभी यात्रियों के लिए ताराकोट, बाणगंगा और हेलीपैड पर थर्मल स्कैनिंग को अनिवार्य बनाया गया है. उनके मुताबिक सभी यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन, हेलीपैड और निहारिका भवन में सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरना अनिवार्य कर दिया है.
ये भी पढ़ें-
बिग बॉस 13 को लेकर रश्मि देसाई का आया है ये बयान, अभिनेत्री ने शो को लेकर कही ये बड़ी बात
पाकिस्तान की ओछी राजनीति, कोरोना वायरस से SAARC देशों की जंग में कश्मीर को ले आया पाक