दिल्ली में कोरोना वायरस की दस्तकः पहला मामला आया सामने, मरीज की हालत स्थिर, निगरानी में रखा गया
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी. इसके अलावा तेलंगाना में भी एक अन्य कोरोनावायरस से संक्रमण का मामला सामने आया है.
![दिल्ली में कोरोना वायरस की दस्तकः पहला मामला आया सामने, मरीज की हालत स्थिर, निगरानी में रखा गया Corona Virus- Two more cases of COVID19 reported, one each from New Delhi and Telangana, Both the patients are closely monitored दिल्ली में कोरोना वायरस की दस्तकः पहला मामला आया सामने, मरीज की हालत स्थिर, निगरानी में रखा गया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/31203547/2020_1img31_Jan_2020_AP1_31_2020_000010B.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. इसके अलावा तेलंगाना में भी एक अन्य कोरोना वायरस से संक्रमण का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी. मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, "सीओवीआईडी-19 संक्रमण का एक मामला दिल्ली और एक तेलंगाना से सामने आया है. दिल्ली वाला मरीज इटली गया था, जबकि तेलंगाना वाला मरीज पूर्व में दुबई की यात्रा कर चुका है."
उनकी यात्राओं के अन्य विवरणों का पता लगाया जा रहा है. मंत्रालय ने यह भी कहा कि दोनों मरीज स्थिर हैं और उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
इससे पहले भारत में केरल के तीन व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे. लेकिन स्वस्थ होने के बाद तीनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.
बीमारी को नियंत्रित करने के लिए भारत में 21 अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डों पर दो हजार से अधिक लोगों की जांच की गई है. भारत सरकार तीन बार भारतीय विद्यार्थियों सहित अन्य विदेशी नागरिकों को चीन से सुरक्षित स्वदेश लेकर आई है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के केंद्र बन चुके चीन के वुहान प्रांत से लाए गए संक्रमण संदिग्ध नागरिकों को सेना व आईटीबीपी के छावला और मानेसर स्थिति कैंपों में अलग से शिविर लगाकर रखा गया था.
दुनियाभर में 3,000 के पार पहुंचा मौत का आंकड़ा कोरोना वायरस के कारण चीन में और 42 लोगों की मौत के साथ ही दुनियाभर में इस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 3,000 के पार पहुंच गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि सभी 42 लोगों की मौत हुबेई प्रांत में हुई है. आयोग ने यह भी कहा कि अब वायरस का प्रकोप कम हो रहा है और संक्रमण के नए मामले सामने आने की रफ्तार भी कम हुई है.
कोरोना वायरस: फ्लाइट रद्द होने की वजह से ईरान में फंसे 10 हजार भारतीय अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव-2020: सीएम योगी बोले- योग करोगे तो कोरोना वायरस दूर भागेगा![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)