नई दिल्ली: देश में पांच राज्य ऐसे हैं जहां पिछली पीक से भी ज्यादा कोरोना केस आने लगे हैं. इन्हीं पांच राज्यों में पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं और तेजी से कोरोना मामले बढ़ रहे हैं. ये राज्य हैं- महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, पंजाब. पहली लहर की तुलना में सबसे ज्यादा तेजी से मामले छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे हैं.


छत्तीसगढ़ में 18 सितंबर 2020 को सबसे ज्यादा 3809 केस आए थे. इस साल 7 अप्रैल को 10310 कोरोना केस दर्ज किए गए. यानी कि यहां पिछली पीक से 63 फीसदी ज्यादा मरीजों की संख्या बढ़ी. ऐसे ही महाराष्ट्र में 58 फीसदी, गुजरात में 55 फीसदी, मध्य प्रदेश में 36 फीसदी और पंजाब में 5 फीसदी मरीज बढ़े.


देशभर में हर दिन जितने नए कोरोना मरीज आ रहे हैं उसके 50 फीसदी केस महाराष्ट्र में ही है. छत्तीसगढ़ में 50 फीसदी केस रायपुर और दुर्ग से हैं. गुजरात में 55 फीसदी केस अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा से आ रहे हैं. मध्य प्रदेश में 42 फीसदी सिर्फ भोपाल और इंदौर में है.


देश में ताजा कोरोना की स्थिति
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,31,968 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,30,60,542 हो गई. शुक्रवार को जारि किए गए आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 780 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,67,642 हो गई. 18 अक्टूबर के बाद सामने आए मौत के ये सबसे अधिक मामले हैं.


आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 30 दिनों से नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 9,79,608 हो गई, जो कुल मामलों का 7.5 प्रतिशत है. देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 एक्टिव मरीज थे. यह संख्या उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत थी.


ये भी पढ़ें-