Corona Virus Updates: महाराष्ट्र में आज आए 5,965 नए मामले, 75 लोगों की हुई मौत
देश भर में शुक्रवार की तुलना में शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रिमत मामले में गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को जहां 43,082 नए मामले आए थे वहीं शनिवार को 41,322 नए मामले दर्ज किए गए.
देश और दुनिया में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि, रोजाना के स्तर पर भारत में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी कमी नजर आ रही है. शुक्रवार की तुलना में शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रिमत मामले में गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को जहां 43,082 नए मामले आए थे वहीं शनिवार को 41,322 नए मामले दर्ज किए गए. इस तरह भारत में कोरोना संक्रमित ओं की संख्या बढ़कर 93 लाख के पार चली गई है.
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1634 नए मामले, 13 लोगों की मौत मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1634 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,03,231 तक पहुंच गयी. वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 13 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 3,237 हो गयी है. प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में तीन, भोपाल, विदिशा व रतलाम में दो-दो, और जबलपुर, सागर, सतना एवं झाबुआ में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.’’ उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 752 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 515, उज्जैन में 100, सागर में 139, जबलपुर में 222 एवं ग्वालियर में 180 लोगों की मौत हुई हैं. बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं.’’
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 5,965 नए मामले, 75 लोगों की मौत महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5,965 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर शनिवार को 18,14,515 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस दौरान कोविड-19 से 75 मरीजों की मौत हुई और कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 46,986 हो गई. कुल 3,937 मरीज इस दौरान स्वस्थ भी हुए और कुल ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 16,76,564 हो गई. राज्य में अभी 89,905 लोगों का इलाज चल रहा है. राज्य में अब तक कोविड-19 के लिये 1,07,22,198 नमूनों की जांच हुई है.
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 625 नए मामले आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 625 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर शनिवार को 8,67,063 हो गई. ताजा बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में सुबह नौ बजे तक पांच और लोगों की मौत हुई, जबकि 1,186 मरीज स्वस्थ हो गए. बुलेटिन के अनुसार अब 11,571 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 8,48,511 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, आंध्र प्रदेश में अभी कुल संक्रमण की पुष्टि दर 8.70 फीसदी है. राज्य में स्वस्थ होने की दर 97.86 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 0.81 फीसदी है.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 2765 नए मामले, 19 मरीजों की मौत राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को 2765 नये मामले सामने आये. इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,62,805 हो गई है. वहीं, राज्य में संक्रमण से 19 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों का आंकड़ा 2274 तक पहुंच गया. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम छह बजे तक बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 19 और मौत हुई हैं, जिससे इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2274 हो गयी. कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जयपुर में 428, जोधपुर में 232, अजमेर में 181, बीकानेर में 161, कोटा में 134, भरतपुर में 103, उदयपुर में 92 और पाली में 86 लोगों की मौत हो चुकी है.
मेघालय में कोविड-19 के 71 नये मामले, एक और मरीज की जान गयी मेघालय में 71 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद शनिवार को राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,704 हो गयी. स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने बताया कि कोविड-19 से एक और मरीज की मौत हो जाने से राज्य में अबतक 111 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि पूर्वी खासी पहाड़ी जिले में सबसे अधिक 53 नये मरीज सामने आये हैं जबकि पश्चिमी गारो पहाड़ी जिले में नौ और रि-भोई में तीन नये मामले सामने आये. वार के मुताबिक, मेघालय में फिलहाल कोविड-19 के 858 मरीज उपचाराधीन हैं. उनके अनुसार शनिवार को 129 और मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही अबतक 10,735 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं.
आठ राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों से आए कोविड-19 के 69 फीसदी से अधिक नए मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए कोविड-19 के 41,322 नए मामलों में से 69 फीसदी से अधिक मामले आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सामने आए. इनमें से सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए जिसके बाद दिल्ली और केरल का स्थान है. यह जानकारी शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी.
मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के लिये 11 लाख 57 हजार 605 नमूनों की जांच की ग, जिससे भारत में अब तक की गई कुल जांच की संख्या 13.82 करोड़ हो चुकी है, जबकि प्रति दस लाख की आबादी पर जांच की संख्या एक लाख से अधिक हो गई है. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,54,940 है और यह कुल संक्रमितों की संख्या का 4.87 फीसदी है.