Corona Updates: चीन, जापान सहित कई देशों में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच बीजेपी और कांग्रेस में भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. राजस्थान में चल रही भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल गांधी और सीएम अशोक गहलोत को लिखी गई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की चिट्ठी को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है. 


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, ''मैं कोरोना के प्रसार को रोकने के अपने कर्तव्य को नजरअंदाज नहीं कर सकता क्योंकि एक परिवार शायद मानता है कि वो नियमों से ऊपर है. कोई किसी भी स्पेशल ट्रीटमेंट का हकदार नहीं है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भारत जोड़ो यात्रा में गए थे और फिर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. कांग्रेस के लोग मेरी चिट्ठी को लेकर सवाल उठा रहे हैं. ऐसा करके मेरे काम में बाधा डाली जा रही है.''


मनसुख मंडाविया ने साथ ही कहा कि कल यानी मंगलवार (20 दिसंबर) को राजस्थान के 3 सांसदों ने उन्हें पत्र लिखा था कि राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा में गए हुए कई लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं.'' ऐसे में मैंने राहुल गांधी और अशोक गहलोत को लेटर लिखकर इस बारे में बताया. भारत सरकार का स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते यह मेरा दायित्व है कि देश में कोरोना ना फैले. 


लेटर में क्या लिखा?


मनसुख मंडाविया ने बुधवार (21 दिसंबर) को राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चिट्ठी में लिखा, ''भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोविड दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए. यात्रा में सिर्फ उन लोगों को शामिल किया जाए, जिनको टीका लग चुका है. यह सब संभव नहीं है तो सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत जोड़ो यात्रा को राष्ट्रीय हित में स्थगित कर दिया जाए.''


सीएम अशोक गहलोत ने क्या कहा?


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का पत्र पढ़ा. आप उनकी बौखलाहट देख सकते हैं. पाली सांसद पी.पी. चौधरी और गंगानगर सांसद निहालचंद ने उनको कल लेटर लिखा कि राहुल गांधी की यात्रा चल रही है और कोविड फैल रहा है. आप सोच सकते हैं कि केंद्र सरकार कितनी घबराई हुई है. उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान में (भारत जोड़ो) यात्रा निकली है और हमारी यात्रा आगे भी जारी रहेगी. जल्दी ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी अधिवेशन कर रही है जिसमें लोगों के सुझाव लिए जाएंगे.


'पीएम मोदी को लिखे पत्र'


अशोक गहलोत ने साथ ही कहा कि दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा में रैली की थी, जहां कोविड प्रोटोकॉल का पालना नहीं हुआ. कोरोना की दूसरी लहर में पीएम मोदी ने बंगाल में बड़ी रैलियां की थीं‌. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का उद्देश्य राजनीतिक ना होकर उनकी चिंता जायज है तो उन्हें सबसे पहला पत्र प्रधानमंत्री मोदी को लिखना चाहिए था.


'गांधी परिवार प्रोटोकॉल से ऊपर है'


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर कहा कि एक परिवार (गांधी परिवार) सभी प्रोटोकॉल से ऊपर है. मैं मान सकता हूं कि कांग्रेस में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष (मल्लिकार्जुन खरगे) से ज्यादा एक परिवार को मान्यता मिलती है, लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल का तो उनको पालन करना होगा.


यह भी पढ़ें- Covid-19: 'कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है'- हाई लेवल मीटिंग में बोले स्वास्थ्य मंत्री, नए वेरिएंट को लेकर दिया खास निर्देश