नई दिल्ली: देश के मेडिकल फ्रंट लाईन वॉरियर्स डाक्टरों को एक नए अंदाज में शुक्रिया कहने के लिए इंडिगो ने उन सभी डाक्टरों को अपनी हवाई टिकटों के दाम में 25% की छूट देने का ऐलान किया है जो इस कोरोना संकट में सेवा दे रहे हैं. इसके लिए इंडिगो एयर लाइंस ने नेशनल डॉक्टर्स डे पर अपने ‘टफ कुकी कैम्पेन’ को लॉंच किया है.


इंडिगो ने कहा कि देश का मेडिकल समुदाय एक ऐसे समय में मानवता की सेवा करने में जुटा हुआ है जबकि देश और दुनिया कोविड-19 की चपेट में है. ऐसे में इंडिगो इन डाक्टरों का स्वागत और सम्मान चेक इन काउंटर से ले कर हवाई यात्रा की समाप्ति तक अलग-अलग तरह से कई स्तरों पर करेगा.


कई चरणों में होगा डॉक्टरों का सम्मान
इस कैंपेन के तहत अब जब भी कोई डॉक्टर इंडिगो के चेक-इन काउंटर पर पहुंचेगा उसे एक गिफ़्ट कुकी टिन दिया जाएगा. विमान में चढ़ने से पहले बोर्डिंग गेट पर उसके लिए उसके नाम के साथ स्वागत एनाउनसमेंट की जाएगी.  उसके पीपीई किट पर एक विशेष टफ़ कुकी स्टिकर लगाया जाएगा. इसके बाद विमान के अंदर एक एनाउनसमेंट के माध्यम से उसका गर्मजोशी से ऑन बोर्ड स्वागत किया जाएगा.


नर्सेज़ और डॉक्टरों को चेक इन के वक़्त ये जानकारी देनी होगी
टफ कुकी कैंपेन में ख़ुद को रजिस्टर करने के लिए नर्सेज़ और डाक्टरों को इंडिगो चेक-इन काउंटर पर अपने अस्पताल की आईडी दिखानी होगी.


टिकट किराए में छूट के लिए क्या करना होगा
टफ़ कुकी कैंपेन के अंतर्गत 25% का डिस्काउंट लेने के लिए इंडिगो की वेबसाइट के माध्यम से टिकट बुक करना होगा. ये छूट 1 जुलाई से लागू कर दी गई है. छः महीने की ये छूट 31 दिसंबर तक जारी रहेगी.


देश में इंडिगो की उड़ानें
इंडिगो एयर लाइंस के पास 262 एयर क्राफ़्ट्स हैं. इस साल के पहले तीन महीनों में इंडिगो ने 62 डोमेस्टिक और 24 इंटरनेशनल 1,674 उड़ानें पूरी की थीं.


यह पढ़ें:


LAC पर जारी तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लद्दाख दौरा टला, नई तारीख का एलान जल्द