Corona Weekly Report: भारत (India) में बीते हफ्ते कोरोना (Corona) के एक लाख से ऊपर केस मिले. बीती 18 जुलाई से 23 जुलाई तक के आंकड़े बताते हैं कि एक हफ्ते में कोरोना के केस एक लाख से ऊपर चले गए. तो वहीं 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. 18 जुलाई से 23 जुलाई तक 274 लोगों की मौत हुई है तो वहीं 1 लाख 38 हजार केस मिले. इसमें 21 जुलाई को सबसे ज्यादा 21,880 नए केस मिले थे और 22 जुलाई को सबसे ज्यादा 67 लोगों की मौत हुई थी.
पिछले 24 घंटे की अगर बात करें तो देश में 16,866 नए केस मिले हैं और 18,148 मरीज ठीक हुए हैं तो वहीं 41 लोगों की मौत भी हुई है. इस समय एक्टिव केस 1,50,877 हैं और डेली पॉजिटिविटी रेट 7.03 प्रतिशत है. अगर इन आंकड़ों को देखें तो 18 जुलाई से 23 जुलाई के बाद आज सबसे कम नए केस मिले हैं नहीं तो ये आंकड़ा बीस हजार प्रति दिन नए केस के पार भी पहुंच गया था. जैसा कि हमने ऊपर बताया था कि 21 जुलाई को सबसे ज्यादा नए केस मिले थे. और 22 जुलाई को सबसे ज्यादा 67 लोगों की मौत हुई.
अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या
वहीं अगर पूरे देश में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या की बात करें तो ये आंकड़ा 4 करोड़ 39 लाख 5 हजार 621 का है और अब तक 5 लाख 26 हजार 74 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. इसके अलावा 4 करोड़ 32 लाख 28 हजार 670 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं. ये आंकड़े Worldometer के हैं. फिलहाल एक्टिव केसों की अगर बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 15 हजार 877 मरीज इस बीमारी की गिरफ्त में हैं.
वैक्सीनेशन बना बड़ा हथियार
कोरोना वायरस (Corona Virus) के खिलाफ इस जंग में वैक्सीनेशन (Vaccination) बड़ा हथियार बनकर सामने आया है. देशभर में अब तक कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 202 करोड़ 17 लाख 66 हजार 615 डोज दी जा चुकी हैं. इसमें से 16 लाख 82 हजार 390 डोज पिछले 24 घंटे में दी गई है. वहीं 92.9 करोड़ ऐसे लोग भी हैं जिनका टीकारण पूरा हो चुका है. भारत की आबादी के 67.3 प्रतिशत लोग टीकाकरण करना चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Nagpur Corona: नागपुर में हर दिन दर्ज हो रहे हैं कोरोना के 200 से ज्यादा केस, टेस्टिंग बढ़ाने में प्रशासन फेल
ये भी पढ़ें: Mumbai Corona Update: मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 238 केस दर्ज, दो की मौत, 274 ठीक हुए