Corona Weekly Trend: देशभर में एक हफ्ते में 7 फीसदी कोरोना मामले और 6 फीसदी मौतें घटीं
दुनियाभर में भी पिछले हफ्ते कोरोना संक्रमण के नए मामलों में दो फीसदी की कमी आई है और मौत की संख्या में 0.7 फीसदी की कमी आई.
Corona Weekly Trend: कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर अब कम हो गया है. साथ ही कोरोना की रफ्तार भी पहले से धीमी हुई है. नए मामलों में अभी भी उतार-चढाव बना हुआ है. भारत में पिछले हफ्ते कोरोना संक्रमण के नए मामलों में सात फीसदी की कमी आई है और मौत की संख्या में छह फीसदी की कमी आई है.
वर्ल्डोमीटर की वेवसाइट के अनुसार, पिछले हफ्ते कोरोना के 255,587 मामले दर्ज किए गए थे, जो उसके भी पिछले हफ्ते में मिले 274,220 केस की तुलना में सात फीसदी कम है. इसी तरह भारत में पिछले सात दिनों में 3,335 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई, जो उसके भी हफ्ते में हुई 3,531 मौत की तुलना में छह फीसदी कम है.
ऐसे ही दुनियाभर में भी पिछले हफ्ते कोरोना संक्रमण के नए मामलों में दो फीसदी की कमी आई है और मौत की संख्या में 0.7 फीसदी की कमी आई. दुनिया में पिछले हफ्ते कोरोना के 43,52,439 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि उसके भी पिछले हफ्ते में 44,48,997 केस आए थे. दुनिया में पिछले सात दिनों में 66,241 संक्रमितों की मौत हुई, जो उसके भी हफ्ते में 66,739 की जान गई थी.
भारत में कोरोना पॉजिटिविटी रेट क्या है
देश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 32,937 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले 3 करोड़ 22 लाख 25 हजार 513 हो गई. संक्रमण मुक्त मरीजों की कुल संख्या घटकर 3 लाख 81 हजार 947 हो गई. पिछले 145 दिनों में यह उपचाराधीन मामलों की सबसे कम संख्या है.
वहीं कोविड से बीते दिन 417 मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4 लाख 31 हजार 642 हो गई. देश में अब एक्टिव केस 1.18 फीसदी है जो मार्च के बाद से सबसे कम है. पॉजिटिविटी रेट 2.79 फीसदी दर्ज की गई है. यह पिछले 21 दिनों से तीन फीसदी से कम बनी हुई है. वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.01 फीसदी है.
ये भी पढ़ें-
अफगानिस्तान में तख्तापलट के बाद अमेरिका बोला- अफगान फौज नाकाम रही, ये बहुत तेजी से हो गया