एक साथ तीन मोर्चे पर लड़ रही केरल सरकार, कोरोना-डेंगू के साथ जीका वायरस के 30 मामलों ने किया ट्रिपल अटैक
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने एक विज्ञप्ति में बताया कि ज़ीका से संक्रमित पाए गए दो और लोग तिरुवनंतपुरम के नेदुंगदंड अनयारा के इलाके के रहने वाले हैं.
केरल में दो और लोगों के ज़ीका वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके बाद राज्य में इस वायरस के कुल मामले बढ़कर 30 हो गए हैं. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शुक्रवार को बताया कि 30 में से 10 मरीज अभी अपना इलाज करा रहे हैं.
जॉर्ज ने एक विज्ञप्ति में बताया कि ज़ीका से संक्रमित पाए गए दो और लोग तिरुवनंतपुरम के नेदुंगदंड अनयारा के इलाके के रहने वाले हैं. उसमें बताया गया है कि तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में विषाणु विज्ञान प्रयोगशाला में की गई जांच में उनके ज़ीका वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है.
एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि इससे पहले दिन में, राज्य के राजस्व और स्वास्थ्य मंत्रियों की ज़ीका से निपटने के मुद्दे पर बैठक हुई है. बैठक में राज्य के राजस्व मंत्री के राजन और स्वास्थ्य मंत्री जॉर्ज ने स्थानीय स्वशासन विभाग के साथ मिलकर संक्रामक रोगों को फैलने से रोकने और वार्ड स्तर पर स्वच्छता समितियों को मजबूत करने का निर्णय लिया.
विज्ञप्ति के मुताबिक, उन्होंने कहा कि ज़ीका के अलावा, विभिन्न जिलों से डेंगू के मामले भी सामने आ रहे हैं और इसलिए, दोनों से निपटना होगा और यह तभी हो सकता है जब तीनों विभाग एक साथ काम करें.
ये भी पढ़ें: पंजाब कांग्रेस को लेकर कल एलान संभव, कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात करने चंडीगढ़ जाएंगे हरीश रावत