नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मामले देश में एक लाख से ज्यादा हो गए हैं. महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. महाराष्ट्र में 37 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. वहीं महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य अब तमिलनाडु बन गया है.


तमिलनाडु में 11760 हुए कुल केस


तमिलनाडु में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 11760 हो गए हैं. मंगलवार को तमिलनाडु में 688 नए केस आए. तमिलनाडु से पहले गुजरात कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले में महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में दूसरे नंबर पर था. कोरोना वायरस के कारण तमिलनाडु में अब तक 81 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं राज्य में 4406 लोग कोरोना संक्रमित होने के बाद पूरी तरह ठीक हो गए हैं.


तीसरे नंबर पर गुजरात, चौथे पर दिल्ली


कोरोना मरीजों के मामले में तीसरे स्थान पर 11745 कोरोना केस के साथ गुजरात है. वहीं राजधानी दिल्ली में 10054 कोरोना केस पाए गए हैं. दिल्ली चौथे स्थान पर है. गुजरात में 694 तो दिल्ली में 168 लोगों की जान कोरोना वायरस ने ली है.


महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 37 हजार के पार


महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 2127 नये मामले आने के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 37,136 हो गई जबकि 76 रोगियों की मौत होने से इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,325 हो गई. इस रोग के कारण मुंबई में आज 43 लोगों की जान गई. मंगलवार लगातार तीसरा ऐसा दिन रहा जब राज्य में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या दो हजार से अधिक बढ़ी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक एक दिन में इस वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या भी आज सर्वाधिक रही. इससे पहले आज शाम में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने नए मामलों की संख्या 2100 बतायी थी और कुल मामलों की संख्या 37158 कही थी.