नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अबतक 81970 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 2649 लोगों की मौत हो चुकी है. 27919 लोग ठीक भी हुए हैं. देश में अब कोरोना के 51401 एक्टिव केस हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 100 लोगों की मौत हुई है और 3967 नए मामले सामने आए. जानें आपके राज्य में कोरोना वायरस का क्या हाल है.

किस राज्य में कितनी मौतें हुईं?

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1019, गुजरात में 586, मध्य प्रदेश में 237, पश्चिम बंगाल में 215, राजस्थान में 125, दिल्ली में 115, उत्तर प्रदेश में 88, आंध्र प्रदेश में 48, तमिलनाडु में 66, तेलंगाना में 34, कर्नाटक में 35, पंजाब में 32, जम्मू-कश्मीर में 11, हरियाणा में 11, बिहार में 7, केरल में 4, झारखंड में 3, ओडिशा में 3, चंडीगढ़ में 3, हिमाचल प्रदेश में 2, असम में 2, और मेघालय में एक मौत हुई है.

क्रमांक राज्य का नाम कोरोना के कुल मामले (11 विदेशी नागरिक शामिल) ठीक हुए/डिस्चार्ज हुए मौत
1 अंडमान निकोबार 33 33 0
2 आंध्र प्रदेश 2205 1192 48
3 अरुणाचल प्रदेश 1 1 0
4 असम 87 39 2
5 बिहार 994 411 7
6 चंडीगढ़ 191 37 3
7 छत्तीसगढ़ 60 56 0
8 दिल्ली 8470 3045 115
9 गोवा 14 7 0
10 गुजरात 9591 3753 586
11 हरियाणा 818 439 11
12 हिमाचल प्रदेश 74 39 2
13 जम्मू कश्मीर 983 485 11
14 झारखंड 197 87 3
15 कर्नाटक 987 460 35
16 केरल 560 491 4
17 लद्दाख 43 22 0
18 मध्य प्रदेश 4426 2171 237
19 महाराष्ट्र 27524 6059 1019
20 मणिपुर 3 2 0
21 मेघालय 13 11 1
22 मिजोरम 1 1 0
23 ओडिशा 611 158 3
24 पुद्दुचेरी 13 9 1
25 पंजाब 1935 223 32
26 राजस्थान 4534 2580 125
27 तमिलनाडु 9674 2240 66
28 तेलंगाना 1414 950 34
29 त्रिपुरा 156 29 0
30 उत्तराखंड 78 50 1
31 उत्तर प्रदेश 3902 2072 88
32 पश्चिम बंगाल 2377 768 215
भारत में कुल मरीजों की संख्या 81970 27919 2649

कोरोना टेस्टिंग के लिए मंगाई गई COBAS-6800 मशीन

कोरोना की कम समय में ज्यादा टेस्टिंग के लिए COBAS-6800 नई अत्याधुनिक मशीन लाई गई है, जिसे एनसीडीसी को दिया गया है. अब एनसीडीसी लैब में सैंपल टेस्टिंग COBAS-6800 पर होगी. ये अत्याधुनिक मशीन 24 घंटे में 1200 सैंपल्स टेस्ट कर सकती है. इससे ना सिर्फ एक साथ कई टेस्ट हो पाएंगे, बल्कि पेंडेंसी भी खत्म होगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने गुरुवार को एनसीडीसी को ये मशीन दी. उन्होंने कहा, "क्योंकि ये मशीन रोबोटिक्स से लैस है, इसलिए किसी भी तरह के इंफेक्शन खास कर हेल्थ केयर वर्कर को इसका खतरा नहीं होगा. वहीं, इससे टेस्ट भी ज्यादा संख्या में होंगे और जल्द नतीजे आएंगे.

COBAS 6800 मशीन को टेस्टिंग के लिए न्यूनतम BSL2 + नियंत्रण स्तर के लैब की जरूरत होती है. इसलिए इसे किसी भी सुविधा पर नहीं रखा जा सकता है. COBAS-6800 वायरल हेपेटाइटिस बी एंड सी, एचआईवी, एमटीबी (दोनों राइफैम्पिसिन और आइसोनियाज़ाइड प्रतिरोध), पैपिलोमा, सीएमवी, क्लैमाइडिया, नेएसेरेमिया जैसे अन्य का पता लगा सकता है. गुरुवार तक देश में 20 लाख सैंपल लिए गए और उसकी जांच की गई है. भारत में अब रोज़ाना एक लाख सैंपल टेस्ट करने की क्षमता हो गई है. भारत में 359 सरकारी और 145 प्राइवेट लैब है, जहां सारे कोविड 19 टेस्ट की सुविधा है.