दिल्ली में बढ़ता कोरोना: मुख्यमंत्री केजरीवाल ने की घोषणा- सभी स्कूल अगले आदेश तक रहेंगे बंद
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना नए सिरे से पांव पसार रहा है. गुरुवार शाम के करीब सात बजे दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 7437 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 24 लोगों की मौत हुई है.
नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों को देख दिल्ली में सभी स्कूल (सरकारी, प्राइवेट सहित) सभी क्लासेज के लिए अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
बता दें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना नए सिरे से पांव पसार रहा है. गुरुवार शाम के करीब सात बजे दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 7437 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 24 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले बुधवार को 5506 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे.
कोविड के बढ़ते मामलों के कारण, दिल्ली में सभी स्कूल (सरकारी, प्राइवेट सहित), सभी क्लासेज के लिए अगले आदेश तक बंद किए जा रहे हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 9, 2021
अप्रैल में सामने आए कोरोना के नए मामले 1 अप्रैल- 2790 2 अप्रैल- 3594 3 अप्रैल- 3567 4 अप्रैल- 4033 5 अप्रैल- 3548 6 अप्रैल- 5100 7 अप्रैल- 5506
अब तक राष्ट्रीय राजधानी में 698008 लोग संक्रमित हुए हैं और 11157 मरीजों की मौत हुई है. अब तक राष्ट्रीय राजधानी में 698005 लोग संक्रमित हुए हैं और 11157 मरीजों की मौत हुई है.
इस समय शहर में 23181 मरीजों का इलाज चल रहा है. दिल्ली में 4226 कंटेनमेंट जोन हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है.
यह भी पढ़ें:
कोरोना की चुनौती: कोविड-19 के खात्मे के लिए पीएम मोदी ने दिए ये 5 मंत्र