मुंबई: महाराष्ट्र में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रसार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. तमाम उपायों के बावजूद संक्रमण के ताजा आंकड़े सिरहन पैदा करने वाले हैं. बृहस्पतिवार को यहां कोरोना के 5,182 नए मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,37,358 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में बीते एक दिन में संक्रमण से 115 और लोगों की मौत के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 47,472 हो गई है. विभाग ने एक बयान में कहा कि इस दौरान 8,066 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई.
बयान में कहा गया है कि अब तक 17,03,274 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और राज्य में फिलहाल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 85,535 है. अब तक राज्य में कोविड-19 की 1,10,59,305 जांच की जा चुकी है.
वहीं, मुंबई शहर में बीते दिन कोविड-19 के 878 नए मरीज सामने आये, जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 2,83,696 हो गई है. शहर में 18 और मरीजों की कोविड-19 के कारण जान जाने से इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 10,931 हो गई.
यह भी पढ़ें-
कोरोना की स्थिति पर चर्चा के लिए पीएम मोदी ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, ये नेता होंगे शामिल
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं- अर्थव्यवस्था में तेजी लाना अगले बजट का लक्ष्य