दिल्ली में एक दिन में हुए कोरोना के रिकॉर्ड 85 हज़ार से ज़्यादा टेस्ट, रिकवरी रेट अपने अधिकत 93.55% पर पहुंची
पिछले 24 घंटों में कुल 85,003 टेस्ट हुए हैं जिनमें RT-PCR टेस्ट की संख्या 40,191 और रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या 44,812 है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक में दिल्ली में टेस्ट की संख्या बढ़ाने पर ज़ोर दिया गया था और रोज़ाना 1 लाख टेस्ट कराने का लक्ष्य तय किया गया था.
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना को लेकर राहत वाली खबर है. एक ओर दिल्ली में जहां कोरोना के अब तक के रिकॉर्ड टेस्ट किये गए हैं तो वहीं कोरोना का रिकवरी रेट भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 85 हजार से ज्यादा टेस्ट हुए हैं और पहली बार RT-PCR टेस्ट की संख्या 40,000 के पार हुई है.
पिछले 24 घंटों में कुल 85,003 टेस्ट हुए हैं जिनमें RT-PCR टेस्ट की संख्या 40,191 और रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या 44,812 है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक में दिल्ली में टेस्ट की संख्या बढ़ाने पर ज़ोर दिया गया था और रोज़ाना 1 लाख टेस्ट कराने का लक्ष्य तय किया गया था. हालांकि ज़्यादा टेस्ट के बावजूद पॉजिटिविटी रेट 4.78% है.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,067 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 5,86,125 मामले हो गये हैं. बीते 24 घन्टों में 73 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है और कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 9,497 पर पहुँच गया है. दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट भी अब तक का सबसे ज़्यादा 93.55% दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या 4,862 है और अब तक कुल 5,48,376 मरीज़ कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
दिल्ली में पहली बार एक्टिव मामलों की संख्या 5% से नीचे गई है. कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 28,252 है. कोरोना से डेथ रेट 1.62% और पॉजिटिविटी रेट 4.78% है. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज़ों की संख्या 16,950 है. दिल्ली में कोरोना के अब तक कुल 5,909 कंटेन्मेंट ज़ोन बनाये जा चुके हैं. अब तक हुए कुल 65,85,703 टेस्ट कोरोना के किये जा चुके हैं.