चेन्नई: देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. आम लोगों के साथ साथ डॉक्टर्स भी इसकी चपेट में तेजी से आ रहे हैं. चेन्नई के राजीव गांधी गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में 10 दिनों के भीतर लगभग 90 डॉक्टरों को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया है. यह जानकारी शनिवार को एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया, "10 दिनों में लगभग 80-90 डॉक्टरों को कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाया गया है. कोराना वायरस इलाज करने वाले डॉक्टरों की संख्या को छोड़कर, अन्य विभिन्न विभागों के हैं."


डॉक्टरों की कमी पर, अधिकारी ने कहा कि लगभग 300 डॉक्टरों को विभिन्न अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया है.


उन्होंने कहा, "हम कोरोना वार्ड के लिए अस्पताल में 500 और बेड़ बढ़ा रहे हैं. बेड एक या दो दिन में तैयार हो जाएंगे."


राज्य के सरकारी अस्पतालों में कोरोना वार्ड में काम कर रहे डॉक्टर और नर्स बीमार हो रहे हैं.


अधिकारी ने कहा, "हमें ठीक से सोए और खाए हुए तीन महीने हो चुके हैं. हम लोग परिवार के सदस्यों से भी कम बात कर पा रहे हैं. परिवार के साथ बातचीत व्हाट्सएप और अन्य माध्यमों से होती है."


एक्टिव केस के मामले में टॉप-5 राज्य
आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त 1 लाख 49 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में 51 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली, तीसरे नंबर पर तमिलनाडु, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.


एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है. यानी कि भारत ऐसा चौथा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.


दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों से मांगी कोविड-19 के इलाज पर आने वाला खर्च की जानकारी 

कोरोना अपडेट: देश में संक्रमितों की संख्या 3 लाख 20 हजार के पार, एक दिन में आए करीब 12 हजार नए मामले