अंडमान निकोबार के आदिवासी कबीले में कोरोना की दस्तक, 50 की आबादी में 10 लोग पॉजिटिव
करीब 4,00,000 की आबादी वाले अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अबतक कोरोनावायरस के 2,268 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 37 लोगों की मौत भी हुई है.
पोर्ट ब्लेयर: कोरोना वायरस महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है. हर दिन के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना ने अब अंडमान निकोबार द्वीप समूह के आदिवासी कबीले में भी दस्तक दे दी है. यहां रहने वाली दुर्लभ जनजाति ग्रेट अंडमानी के 10 आदिवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
10 आदिवासियों में से 6 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं
अधिकारियों ने कहा कि ग्रेट अंडमानी जनजाति के संक्रमित हुए 10 आदिवासियों में से 6 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें होम क्वारंटीन में रखा गया है. बाकि चार लोगों को इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.
इस समुदाय के अब सिर्फ 50 लोग ही जीवित हैं
जानकारों का कहना है कि इस समुदाय के अब सिर्फ 50 लोग ही जीवित हैं जो छोटे द्वीप पर रहते हैं. जहां सरकार उनके भोजन और आश्रय का सारा इंतजाम करती है.
अंडमान में रोग प्रबंधन के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी एविजीत रॉय ने बताया कि टीम ने 37 लोगों का टेस्ट किया था जिसमें ग्रेट अंडमानी जनजाति के चार सदस्यों को पॉजिटीव पाया गया. वे अस्पताल में भर्ती हैं.
आदिवासी कल्याण के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी संजीव मित्तल ने कहा कि अधिकारी सभी सदस्यों को सुरक्षित और स्वस्थ रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. वे जल्द ही ठीक हो जाएंगे.
तमिलनाडु: शिवकाशी में अर्जुन नदी के तट पर मिला 1200 साल पुराना मंदिर