Coronavirus: दिल्ली में 1.72 करोड़ लोगों का सर्वे, 39500 में मिले कोविड-19 के लक्षण
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में नए मामलों में गिरावट देखी गई है. बीते एक दिन में 1000 लोगों ने कोरोना को मात दी और ठीक होकर घर लौटे. अब तक 5 लाख 96 हजार 580 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस की स्थिति सुधर रही है और कोविड-19 मरीजों के ज्यादातर बेड खाली हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली में प्रशासन ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार का आकलन करने के लिए कोविड-19 जैसे लक्षणों के लिए अबतक 1.72 करोड़ लोगों का सर्वेक्षण किया है और लगभग 39500 लोगों में कफ, बुखार और इस बीमारी के अन्य संकेत मिले. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई दिल्ली आपादा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक के बाद यह आंकड़ा साझा किया. इस बैठक में संबंधित अधिकारियों ने शहर में कोरोना वायरस के मामलों की घटती संख्या के बारे में उपराज्यपाल को सूचित किया.
उन्होंने यह भी बताया कि अफसरों से गैर-कोविड मरीजों और सामान्य ऑपरेशनों को उचित प्राथमिकता देने को कहा गया है क्योंकि शहर में कोरोना वायरस की स्थिति सुधर रही है और कोविड-19 मरीजों के ज्यादातर बेड खाली हैं.
दिल्ली सरकार ने उठाए थे ये कदम
कोरोना वायरस की तीसरी लहर का मुकाबला करते हुए सरकार ने पिछले महीने निजी अस्पतालों में 80 फीसद आईसीयू बेड आरक्षित करने, हर जिलों में जांच केंद्र दोगुना करने और अस्पतालों में गैर गंभीर ऑपरेशन स्थगित करने समेत कई कदम उठाये थे.
सोमवार को दिल्ली में कोविड-19 के 803 नये मामले सामने आये जो 17 अगस्त के बाद सबसे कम हैं. शहर में 10,000 से कम कोविड-19 मरीजों का इलाज जारी है.
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने पूरे शहर में सर्वेक्षण का विस्तार घर-घर तक करने का निर्णय लिया था.
एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘‘ अबतक प्रशासन ने दिल्ली में 1,72,10,020 लोगों का सर्वेक्षण किया जिनमें से केवल 0.23 फीसद (39,583) में ही कोविड जैसे लक्षण थे.’’