हिमाचल प्रदेश में 10 दिनों का लॉकडाउन, जानें क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है.
![हिमाचल प्रदेश में 10 दिनों का लॉकडाउन, जानें क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा CORONAVIRUS 10 days lockdown in Himachal Pradesh know what will be open and what will be closed हिमाचल प्रदेश में 10 दिनों का लॉकडाउन, जानें क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/04/25d471cb84fca30e729470e00d8786e3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शिमलाः हिमाचल प्रदेश सरकार ने बुधवार को कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए सात मई से 16 मई तक राज्य में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया. लॉकडाउन की अवधि में सरकारी और निजी कार्यालय बंद रहेंगे लेकिन आवश्यक सेवाएं जैसे स्वास्थ्य, बिजली, दूरसंचार, जलापूर्ति और सफाई क्षेत्र को इससे छूट दी गई है. निर्माण स्थलों, बागवानी, कृषि और अन्य परियोजनाओं पर काम चालू रहेगा जबकि 31 मई तक शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.
सरकारी और निजी परिवहन वाहनों को 50 प्रतिशत क्षमता से चलाने की अनुमति होगी और अंतर-राज्यीय परिवहन सेवाएं भी जारी रहेंगी. औद्योगिक प्रतिष्ठान राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के तहत काम करेंगे.
मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश स्कूली शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया और सभी विद्यार्थियों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सुझाए नियमों के तहत 11वीं कक्षा में प्रोन्नति दी जाएगी. उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित रहेंगी.
बता दें कि देश भर मे कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए कई राज्यों की सरकार ने अपने-अपने राज्यों में लॉकडाउन लगा रखा है.
केंद्र समेत सभी राज्यों की कोशिश है कि जल्द से जल्द इस संक्रमण से निपटा जाए. इसके लिए सभी सरकारें अपनी ओर से हर संभव कोशिश में जुटी हुई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)