नई दिल्ली: भारत में कोरोना का कहर जारी है, पिछले 24 घंटों में 1 लाख 61 हज़ार 736 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 879 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. भारत मे 16 राज्यों में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 24 घंटों में सामने आए नए केस और संक्रमण से मौत सबसे ज्यादा है. वहीं, एक्टिव केस भी सबसे ज्यादा इन्हीं तीनो राज्य में है. 


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए आंकड़ों के भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 करोड़ 36 लाख 89 हज़ार 453 हो गई है. जिसमें से 1 लाख 71 हज़ार 58 लोगों की मौत हुई है. वहीं देश में कुल एक्टिव केस भी बढ़कर 12 लाख 64 हज़ार 698 हो गए हैं जोकि कुल संक्रमितों का 9.24% है. 


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अभी 16 ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. ये राज्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, केरल, तेलंगाना, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल हैं. 


वहीं, पिछले 24 घंटों में सामने आए नए मामलों में 81% केस दस राज्यों में रिपोर्ट हुए हैं. सबसे ज्यादा 51,751 नए मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 13,604, छत्तीसगढ़ में 13,576, दिल्ली में 11,491, कर्नाटक में 9,579, तमिलनाडु में 6,711, मध्य प्रदेश में 6,489, गुजरात मे 6,021, राजस्थान में 5,771 और केरल में 5,692 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं.


इसी तरह पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से मौत के 88% मामले 10 राज्यों में है. सबसे ज्यादा कोरोना से मौत महाराष्ट्र से हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना से 258 लोगों की जान गई है. वहीं छत्तीसगढ़ में 132, उत्तर प्रदेश में 72, दिल्ली में 72, गुजरात में 55, कर्नाटक में 52, पंजाब में 52, मध्य प्रदेश में 37, राजस्थान में 25 और तमिलनाडु में 19 लोगों की जान कोरोना संक्रमण की वजह से गई है.


भारत के कुल एक्टिव केस 12 लाख 64 हज़ार 698 में से 69% सिर्फ पांच राज्यों में हैं. ये राज्य हैं- महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र में देश के कुल एक्टिव केस का 44.78% है, छत्तीसगढ़ में 7.82%, उत्तर प्रदेश में 6.45%, कर्नाटक में 6.01% और केरल में 3.79% एक्टिव केस है. जबकि 31.15% एक्टिव केस भारत के बाकी राज्यों में है. 


नए कोरोना संक्रमण के मामले, संक्रमण से मौत और एक्टिव केस महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा हैं. इसके बाद छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में केस हैं. इन तीनों राज्यों में कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है. 


भारत में टीकाकरण अभियान कहां तक पहुंचा?


भारत में कोरोना टीकाकरण भी काफी तेजी से हो रहा है. भारत में अब तक 10 करोड़ 85 लाख 33 हज़ार 85 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है, जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है.  इनमें 90 लाख 33 हज़ार 621 हेल्थकेयर और 1 करोड़ 78 हज़ार 589 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी जा चुकी है. 


55 लाख 58 हज़ार 103 हेल्थकेयर और 49 लाख 19 हज़ार 212 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी गई है. वहीं 45 से 60 साल के उम्र के 3 करोड़ 42 लाख 18 हज़ार 175 को पहली और 7 लाख 59 हज़ार 654 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 4 करोड़ 17 लाख 12 हज़ार 654 लोगों को पहली और 22 लाख 53 हज़ार 77 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. 


कोरोना के कहर के बीच विदेश में बनी वैक्सीन को लेकर सरकार ने उठाया यह बड़ा कदम