राजस्थान: झालावाड़ में 100 नर्सिंग स्टाफ का इस्तीफा, कम वेतन-PPE किट्स और मास्क न मिलने का लगाया आरोप
जिलें में सौ से ज्यादा नर्सिंगकर्मियों ने आज झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के डीन को इस्तीफा सौंपा है.राजस्थान में कोरोना वायरस के अबतक 2185 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, अबतक 33 लोगों की मौत हो चुकी है.
![राजस्थान: झालावाड़ में 100 नर्सिंग स्टाफ का इस्तीफा, कम वेतन-PPE किट्स और मास्क न मिलने का लगाया आरोप Coronavirus: 100 nursing staff resigns in Jhalawar in Rajasthan राजस्थान: झालावाड़ में 100 नर्सिंग स्टाफ का इस्तीफा, कम वेतन-PPE किट्स और मास्क न मिलने का लगाया आरोप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/27190811/corona.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
झालावाड़: कोरोना वायरस संकट के बीच राजस्थान के झालावाड़ से बुरी खबर आई है. यहां कम वेतन, पीपीई किट्स और मास्क न मिलने का आरोप लगाते हुए 100 नर्सिंग स्टाफ ने इस्तीफा दे दिया है. नर्सिंग स्टाफ ने कहा है कि वह छह हजार रुपए वेतन के साथ नौकरी नहीं कर सकते. साथ ही प्रशासन कोरोना वायरस से बचने के लिए उन्हें जरूरी सामान भी मुहैया नहीं करा रहा है.
मेडिकल कॉलेज के डीन को सौंपा इस्तीफा
जिलें में सौ से ज्यादा नर्सिंगकर्मियों ने आज झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के डीन को इस्तीफा सौंपा है. नर्सिंगकर्मियों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल चिकित्साकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, बावजूद इसके ना तो नर्सिंगकर्मियों की कोरोना जांच करवाई गई है और ना ही कोविड 19 वार्ड में ड्यूटी होने के बावजूद कोई उपकरण दिए जा रहे हैं.
देश के लिए जान दे देंगे, लेकिन 6 हजार की नौकरी मंजूर नहीं- नर्सिंगकर्मी
नर्सिंगकर्मियों ने कहा है कि उन्हें ना तो मास्क दिए गए हैं और ना ही सेनिटाईजर. कोरोना संदिग्ध नर्सिंगकर्मियों ने आइसोलेशन के दौरान उन्हें खराब भोजन देने का भी आरोप लगाया है. नर्सिंगकर्मियों ने कहा कि जरूरत पड़ी तो देश सेवा के लिए अस्पताल आकर अपनी जान देकर भी लोगों की सेवा करेंगे, लेकिन छह हजार की नौकरी नहीं करेंगे.
राजस्थान में अबतक 33 लोगों की मौत
झालावाड में तीन दिनों में 19 चिकित्सा कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है. राजस्थान में कोरोना वायरस के अबतक 2185 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, अबतक 33 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 518 लोग ठीक भी हुए हैं.
यह भी पढ़ें-
कोरोना संकट के बीच म्यूचुअल फंड्स के लिए आरबीआई ने दिए 50 हजार करोड़
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)