मुंबई: कोरोना वायरस के बढ़ते संकट को देखते हुए तरफ जहां सभी बड़ी छोटी कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम का आदेश जारी किया है. वहीं दूसरी तरफ ऐसी कुछ छोटी कंपनियां भी है जो जबरन अपने कर्मचारियों को काम पर बुला रही हैं. मुंबई से सटे पालघर जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां कंपनियों में जबरन 1,000 वर्कर्स काम करते पाए गए. पुलिस ने 2 कंपनियों और उनके मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


एक कंपनी का नाम कुणाल इंडस्ट्रीयल इस्टेट (गवराई पाडा) है. जिसमें 500 से अधिक वर्कर काम करते पाये गए. वहीं वसई फाटा स्थित शालीमार कंपनी गाला नंबर सी/7 में भी 500 से अधिक वर्कर काम करते पाए गए.


पालघर पुलिस को इसकी जानकारी पेट्रोलिंग के समय मिली. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची वालीव पुलिस ने दोंनो कंपनी में छापा मारा और कंपनी के मालिकों को गिरफ्तार किया.


वहीं सभी 1000 वर्कर्स पर मामूली कार्यवाही कर उन्हें छोड़ दिया गया है. पालघर पुलिस अब ऐसे अन्य कंपनी पर भी कार्यवाई कर रही है जो सरकर के आदेश का पालन नहीं कर रही है और अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ताक पर रखकर उन्हें जबरन काम पर बुला रही है.


ये भी पढ़ें:


केजरीवाल ने कहा- अगर लॉकडाउन का पालन नहीं हुआ तो कल से हमें सख्ती से कार्रवाई करनी पड़ेगी


COVID19: जम्मू कश्मीर में दाखिल होने वाले सभी हाईवे बंद करने के आदेश, लोगों को एकसाथ मिलेगा 2 महीने का राशन