इंदौरः कोरोना वायरस के कारण कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया है. जिसके कारण विदेशों में गए भारतीय नागरिक और छात्र फंस गए थे. जिन्हें वापस भारत लाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से वंदे भारत आभियान चलाया जा रहा है. हाल ही में यूक्रेन में लंबे समय से फंसे 101 भारतीय विद्यार्थियों को वापस भारत लाया गया है. इन छात्रों के एअर इंडिया के विशेष विमान की सहायता से मध्य प्रदेश के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लाया गया है.


इंदौर पहुंचे 101 भारतीय विद्यार्थी


स्थानीय हवाईअड्डे की निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि एअर इंडिया का विशेष विमान यूक्रेन के बोरिस्पिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़कर भारतीय मानक समय के मुताबिक सुबह पांच बजकर आठ मिनट पर इंदौर पहुंचा. उन्होंने बताया कि यूक्रेन में फंसे 101 भारतीय विद्यार्थियों की इस उड़ान के जरिये स्वदेश वापसी हुई है.


यात्रियों में नहीं मिले कोविड-19 के लक्षण


इस बीच, कोविड-19 की रोकथाम के लिये इंदौर जिले के नोडल अधिकारी अमित मालाकार ने बताया कि स्थानीय हवाई अड्डे पर स्क्रीनिंग के दौरान इनमें से किसी भी यात्री में कोविड-19 के लक्षण नहीं मिले हैं. उन्होंने बताया कि स्वदेश लौटे यात्रियों में मध्यप्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार, असम और तमिलनाडु के मेडिकल विद्यार्थी हैं, जो यूक्रेन के अलग-अलग संस्थानों में पढ़ रहे थे.


इंदौर के एक होटल में 20 छात्रों को आइसोलेशन में रखा


मालाकार ने बताया कि ये विद्यार्थी कोविड-19 के संकट के कारण लम्बे समय से अपने घर लौटना चाह रहे थे. मालाकार के अनुसार इन छात्रों में इंदौर के 20 विद्यार्थी शामिल हैं जिन्हें शहर के एक होटल में बनाये गये आइसोलेशन केंद्र में सात दिन के लिये ठहराया गया है. अन्य प्रदेशों के यात्रियों को उनके घरों के लिये रवाना किया गया है.



इसे भी देखेंः
क्या कांग्रेस में आया सियासी संकट टल गया? या राजस्थान में 'पिक्चर' अभी बाक़ी है



सचिन पायलट ने जारी किया अपने समर्थन देने वाले विधायकों का वीडियो, गुरूग्राम के 5 स्टार होटल में हो रही है बैठक