Coronavirus: निजामुद्दीन मरकज में एमपी के 107 लोग हुए थे शामिल, 31 भोपाल में मिले
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से 1548 लोगों को निकाला जा चुका है. 441 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 1107 लोगों को क्वॉरन्टीन किया गया है.
भोपाल: दिल्ली के निजामुद्दीन से मध्यप्रदेश आये 107 लोगों में से भोपाल में मिले 31 लोग मिले हैं. इन सभी को डॉक्टरों की विशेष निगरानी में क्वॉरेंटाइन कर लिया गया है वहीं अन्य लोगों की तलाश जारी है. भोपाल के ऐशबाग इलाके की रहमानी मस्जिद में 11 लोगों की जमात मिली है यह लोग बर्मा से दिल्ली निजामुद्दीन और फिर भोपाल आये थे. वहीं बाकी लोग जहांगीराबाद की 2 मस्जिदों में मिले हैं. सिकंदराजहां मस्जिद से 8 लोगों की जमात मिली और एक अन्य मस्जिद से 12 लोगों के मिलने की पुष्टि हुई है.
दिल्ली की निजामुद्दीन मजार में रुके थे लोग
भोपाल आयी जमात के कई लोग दिल्ली की निजामुद्दीन मजार में भी रुके थे. इन सभी को भोपाल की तीन मस्जिदों में क्वारेनटाइन किया गया है.मेडिकल टीम ने सभी का निरीक्षण कर लिया है और कोरोना की जांच के लिए सैंपल भेज दिए गए हैं. पुलिस पिछले 4 दिनों से इनकी तलाश में जुटी हुई थी. करीब 50 लोगों की जमात के भोपाल में होने की खबर है और लोगों की भी तलाश की जा रही है.
निजामुद्दीन के कई लोग निकले कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज जो कि एक इस्लामिक धार्मिक आयोजन होता है उसमें मौजूद कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से ही 100 से ज्यादा लोगों के मध्य प्रदेश पहुंचने की खबर है जिनमें ज्यादातर भोपाल के जमाती शामिल हैं. इसके चलते अब भोपाल को हाई अलर्ट कर दिया गया है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर इन सभी लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण और क्वॉरेंटाइन में रखने की व्यवस्था करने के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए.
Coronavirus: सेना के जैसलमेर और जोधपुर क्वॉरन्टीन सेंटर में 10 कोरोना पॉजिटिव, तैयार किए गए खास सैनिटाइजिंग कैंप लॉकडाउन में कैसे काम कर रहे हैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ?