नई दिल्ली: देश भर में सरकार से लेकर आम जनता तक इस वक्त कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. पूरी दुनिया में भयानक त्रासदी बनी कोरोना से भारत में भी 500 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. कोरोना मरीजों की संख्या देश में बढ़कर 513 हो गई है. वहीं इस वायरस ने अब तक 11 लोगों की जान ले ली है.


महाराष्ट्र में 65 साल से बुजुर्ग की मौत


महाराष्ट्र में आज एक 65 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई. वह अभी दुबई के यात्रा से लौटे थे. इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है.बता दें कि देश में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों की संख्या महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में फिलहाल 101 लोग कोरोना की चपेट में हैं.


महाराष्ट्र के बाद केरल में सबसे ज्यादा केस


महाराष्ट्र के बाद केरल का नंबर आता है. केरल में अब तक 95 केस सामने आए हैं. गनीमत की बात है कि केरल में किसी की मौत नहीं हुई है.


तमिलनाडु में तीन नए मामले सामने आए


तमिलनाडु में तीन और केस सामने आए हैं. वहीं कर्नाटक में कोरोना वायरस के चार नए केस मिले हैं. अब तक इस प्रदेश में कोरोना के 37 मामले सामने आ चुके हैं,


पीएम मोदी आज रात आठ बजे करेंगे संबोधित


केंद्र और राज्य सरकारों ने इस वायरस से बचाव के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार जनता को इस जानलेवा वायरस को लेकर जागरूक कर रहे हैं. ऐसे में पीएम मोदी आज रात 8 बजे फिर एक बार राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इससे पहले भी उन्होंन एक बार कोरोना को लेकर देश को संबोधित किया और जनता कर्फ्यू का अपील किया था.


30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लॉकडाउन


कोरोना की वजह से 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. 135 करोड़ लोगों का देश को लॉकडाउन किया जा रहा है. 548 जिलों को लॉकडाउन किया गया है.


शाहीन बाग खाली कराया गया


देश में CAA के खिलाफ प्रोटेस्ट का केंद्र रहा शाहीनबाग खाली कराया दिया गया है. आज 101वें दिन पुलिस ने टेंट उखाड़ दिया. हालांकि कुछ लोगो ने विरोध किया जिसकी वजह से दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है.