नई दिल्ली: भारत में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4 लाख 14 हज़ार 188 नए मामले सामने आए और 3 हज़ार 915 लोगों की मौत हुई, जबकि इस दौरान 3 लाख 31 हज़ार 507 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 2 करोड़ 14 लाख 91 हज़ार 598 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 2 लाख 34 हज़ार 83 लोगों की मौत हो चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 7 मई को कुल 36 लाख 45 हज़ार 164 एक्टिव केस हैं, यानी ऐसे मरीज जिनका इलाज जारी है. देश में 12 ऐसे राज्य हैं, जहां एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं, जबकि 10 ऐसे राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं, जहां पाजिटिविटी रेट 25 फीसदी से ज्यादा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 12 राज्य ऐसे हैं, जहां एक लाख से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं, यानी वो मरीज जिनका इलाज चल रहा है. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में है. इसके बाद कर्नाटक और केरल में है.
भारत के वो राज्य जहां एक्टिव केस काफी ज्यादा हैं
महाराष्ट्र 641281
कर्नाटक 517095
केरल 391253
उत्तर प्रदेश 259844
राजस्थान 198010
आंध्र प्रदेश 182329
गुजरात 147525
तमिलनाडु 131468
छत्तीसगढ़ 131245
पश्चिम बंगाल 122774
हरियाणा 115842
बिहार 115152
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां पॉजिटिविटी रेट 25 फीसदी से ज्यादा है. ये राज्य हैं गोवा, हरियाणा, पुदुचेरी, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, दिल्ली, राजस्थान, छतीसगढ़, मध्य प्रदेश और चंडीगढ़.
राज्य और उसमें पॉजिटिविटी रेट
गोवा 48.5%
हरियाणा 36.1%
पुडुचेरी 34.9%
पश्चिम बंगाल 33.1%
कर्नाटक 29.9%
दिल्ली 29.9%
राजस्थान 29.9%
छतीसगढ़ 27.9%
मध्य प्रदेश 27.9%
चंडीगढ़ 26.7%
भारत में कोरोना संक्रमण से अब तक 1 करोड़ 76 लाख 12 हज़ार 351 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. देश मे संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 81.95% है, जबकि मृत्यु दर 1.09% है.
कैसे रोक सकते हैं कोरोना की तीसरी लहर? केन्द्र सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार ने दिया जवाब