जम्मू: जम्मू कश्मीर पुलिस ने दावा किया है कि प्रदेश में 1200 ऐसे लोगों की पहचान की गई है, जिन्होंने अपनी ट्रैवल हिस्ट्री को छिपाया था. साथ ही पुलिस ने अपने उन 300 जवानों और अधिकारियों को क्वारंटीन पर भेज दिया है, जो प्रदेश के बाहर ट्रेनिंग पर थे.
जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा है कि जम्मू पुलिस ने प्रशासन के साथ मिलकर ऐसे लोगों की पहचान करने के लिए व्यापक अभियान चलाया है, जो अपनी ट्रेवल हिस्ट्री को प्रशासन से छिपा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान में 1200 ऐसे लोगों की पहचान हो चुकी है, जो हाल ही में या तो विदेशों से आये हैं या फिर विदेश यात्रा कर भारत लौटे यात्रियों के संपर्क में रहे हैं.
जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी ने यह भी दावा किया है कि जम्मू कश्मीर पुलिस के 300 ऐसे जवानों और अधिकारियो को क्वारंटीन पर भेजा गया है जो जम्मू कश्मीर से बाहर ट्रैंनिंग पर गए थे. उन्होंने कहा कि किसी को बख्शा नहीं जा रहा है, क्योंकि कोरोना से बचाव सिर्फ एहतियात है. उन्होंने जनता से अपील की कि लोगों को समझना चाहिये कि एक संक्रमित व्यक्ति पूरे समाज के लिए खतरनाक हो सकता है.
दिलबाग सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस के हज़ारों जवान और अफ़सर दूसरे सुरक्षाबलों के साथ मिलकर प्रदेश में प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेशों को सख़्ती से लागू करवाने में जुटे हुए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के ख़िलाफ़ 329 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 600 दुकनों और वाहनों को ज़ब्त किया गया है.