Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,712 नए मामले, 344 की मौत
महाराष्ट्र में इलाज के बाद बुधवार को 13 हजार 348 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. वहीं एक दिन में कोरोना से 344 लोगों की मौत हुई है.
मुंबईं: महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,712 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से 344 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 5,48,313 हो गई और इस महामारी से मरने वालों की संख्या 18,650 पर पहुंच गई.
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बुधवार को 13,804 मरीज ठीक हो गए. महाराष्ट्र में अब तक कोविड-19 के 3,81,843 मरीज ठीक हो चुके हैं. अधिकारी ने कहा कि राज्य में अभी 1,47,513 मरीजों का इलाज चल रहा है. 1,132 नए मामले सामने आए और 50 मरीजों की मौत मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,132 नए मामले सामने आए और 50 मरीजों की मौत हो गई. शहर में अब तक संक्रमण के 1,26,356 मामले सामने आ चुके हैं और 6,943 मरीजों की मौत हो चुकी है.
मुंबई में अभी 19,047 मरीजों का इलाज चल रहा है. पुणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,665 नए मामले सामने आए और 19 मरीजों की मौत हो गई. अधिकारी ने कहा कि शहर में अब तक संक्रमण के 74,305 मामले सामने आ चुके हैं और 1,881 मरीजों की मौत हो चुकी है.
आवाज से होगी कोरोना की जांच देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इससे सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. इस बीच राज्य सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि अब आवाज से ही अब कोरोना का टेस्ट किया जाएगा. इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से दी.
कुछ दिनों पहले आदित्य ठाकरे ने ट्वीट करते हुए कहा, “बीएमसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आधार पर आवाज के सैंपल से कोविड-19 की जांच करेगी. बेशक, नियमित आरटी-पीसीआर टेस्ट होगा, लेकिन विश्व स्तर पर परीक्षण की गई तकनीक साबित करती है कि महामारी ने हमें हमारे स्वास्थ्य ढांचे में तकनीक के उपयोग से चीजों को अलग तरह से देखने और विकसित करने में मदद की है.’’
Viral Video: भारतीय जुगाड़ का कोई मुकाबला नहीं, सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है पानी में डूबकर चलती बाइक Coronavirus: दुनियाभर में अबतक साढ़े 7 लाख लोग मरे, पिछले 24 घंटों में सामने आए 2.74 लाख नए केस