अहमदाबाद: गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस के 1,295 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,06,966 पहुंच गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि कोविड-19 से 13 और लोगों की मौत होने से इस बीमारी से राज्य में मृतकों की संख्या 3,136 हो गई.


राज्य में अबतक ठीक हुए 87,479 लोग


विभाग ने जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि इसी दौरान 1,445 और लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 87,479 पहुंच गई. इसके अनुसार राज्य में अभी 16,351 मरीजों का इलाज चल रहा है.


अहमदाबाद जिले में मंगलवार को इस महामारी के 170 नये मामले सामने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 32,866 पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,756 हो गई.


भारत में अब तक 42 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित
भारत में अब तक 42 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है. अब तक कुल 42,80,422 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके. इनमे से 72,775 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं 33,23,950 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके है और 8,83,697 एक्टिव पेशंट है जिनका इलाज चल रहा है.


देश में अब तक पांच करोड़ से ज्यादा कोरोना सैंपल की जांच
इस बीच आईसीएमआर ने आंकड़े जारी कर बताया है की देश में अब तक पांच करोड़ से ज्यादा सैंपल कोरोना की जांच के लिए टेस्ट किए जा चुके है. अब तक कुल 5,06,50,128 सैंपल टेस्ट किए जा चुके है. अकेले 7 सितंबर को एक दिन में 10लाख 98 हजार 621 सैंपल टेस्ट किए जा चुके है. हर दिन टेस्ट की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.



रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर आया सुशांत सिंह की बहन का बयान, ट्वीट कर कही है ये बात
दिल्ली में अब कोरोना टेस्ट के लिए डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत नहीं, CM केजरीवाल ने किया एलान