कोरोना वायरसः गुजरात में सामने आए संक्रमण के 1390 नए मामले, 11 मरीजों की मौत
गुजरात में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1,390 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,37,394 हो गई है.
![कोरोना वायरसः गुजरात में सामने आए संक्रमण के 1390 नए मामले, 11 मरीजों की मौत Coronavirus: 1390 new cases of infection in Gujarat, 11 patients died कोरोना वायरसः गुजरात में सामने आए संक्रमण के 1390 नए मामले, 11 मरीजों की मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/28025131/Coronavirus-1-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अहमदाबादः गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,390 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की कुल तादाद बढ़ कर 1,37,394 हो गयी. प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी साझा की है. विभाग ने बताया कि 11 और संक्रमितों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या बढ़ कर 3,453 हो गई.
स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि इसी अवधि में प्रदेश में 1372 लोग ठीक हुये हैं और इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 1,17,231 हो गयी है. इसमें कहा गया है कि संक्रमणमुक्त होने की दर प्रदेश में अब 85.32 फीसद है.
प्रदेश में सूरत जिले में सबसे अधिक 298 नये मामले सामने आये हैं इसके बाद अहमदाबाद में 197, राजकोट में 151 तथा वडोदरा में 133 नये मामले सामने आये हैं जो प्रमुख हैं . इनके बाद अन्य जिलों का स्थान आता है. प्रदेश में जिन 11 संक्रमितों की मौत हुयी है उनमें सूरत में चार, अहमदाबाद में तीन, जबकि कच्छ, महिसागर, राजकोट एवं वडोदरा में एक-एक मरीज शामिल हैं. गुजरात में अब 16,710 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें से 86 जीवन रक्षक उपकरणों पर हैं.
बता दें कि देशभर में अभीतक कोरोना संक्रमण से 62 लाख से ज्यादा लोगों संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें से 97 हजार संक्रमितों की मौत हो गई है. वहीं 51 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. वर्तमान में देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 9 लाख के पार बताया जा रहा है.
देशभर में अभीतक 62,25,763 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. जिसमें से 97,497 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई हैं. वहीं इलाज के दौरान 51,87,825 संक्रमित लोग ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं. वर्तमान में 9,40,441 कोरोना संक्रमितों का इलाज अस्पताल और होम आइसोलेशन में हो रहा है.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना वायरस: सितंबर सबसे बुरा महीना, भारत में आए 41 फीसदी नए केस और 34 फीसदी लोगों की मौत
डोनाल्ड ट्रंप का दावा- कोरोना से हुई मौत के आंकड़े छिपा रहे हैं भारत-रूस और चीन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)