मुंबई: महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14492 नए मामले सामने आए.  यह एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं और दो दिन पहले भी इतनी ही संख्या में नए मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आज सामने आए मामलों के साथ ही राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 6 लाख 71 हजार 942 हो गई है. अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा महामारी से 297 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 21 हजार 995 हो गई है.


राज्य में 20 अगस्त को भी संक्रमण के 14 हजार 492 मामले सामने आए थे और आज भी इतने ही मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में अब तक सामने आए मामलों की सर्वाधिक संख्या है. महाराष्ट्र में इस समय 1 लाख 69 हजार 516 मरीज उपचाराधीन हैं और 4 लाख 80 हजार 114 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी मिल चुकी है.


मुंबई में 1134 नए केस


मुंबई में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1134 नए मामले सामने आए और 32 रोगियों की मौत हो गई.  महानगर में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1 लाख 35 हजार 362 और मृतक संख्या 7388 हो गई है. अधिकारी ने बताया कि मुंबई में एक्टिव मरीजों की संख्या 18301 है.


बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बताया कि मुंबई के धारावी इलाके में आज 5 नए कोरोना के मामले सामने आए. इलाके में 2355 डिस्चार्ज और 90 सक्रिय मामलों सहित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2705 हो गई है.


अधिकारी ने बताया कि पुणे में आज महामारी के 1581 नए मामले सामने आए और 40 रोगियों की मौत हो गई.  शहर में अब कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 87 हजार 862 और मृतक संख्या 2289 हो गई है.


यह भी पढ़ें:


SSR Case: साढ़े पांच घंटे तक सुशांत के घर पर CBI की टीम ने की जांच, बिल्डिंग के गार्ड से भी पूछताछ की