(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोरोना वायरसः झारखंड में सामने आए संक्रमण के 1,478 नये मामले, 12 और मरीजों की हुई मौत
झारखंड में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,478 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 68,578 संक्रमित हो गए हैं. वहीं देशभर में अबतक 52 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं.
रांचीः झारखंड में लगातार बढ़ता कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 12 और लोगों की मौत हो गयी, जिसके बाद अब राज्य में संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 602 तक पहुंच गयी है. जबकि बीते 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 1,478 नये मामले सामने आये हैं, जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 68,578 हो गयी है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग की और से जारी की गई है.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के 68,578 संक्रमितों में से 54,052 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 13,924 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. जबकि 602 अन्य की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को कुल 25,962 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 1478 संक्रमित पाये गये.
बता दें की देशभर में अबतक 52 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं. अभीतक 52,14,677 कोरोना संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं. जिसमें से अभी तक 41,12,551 लोगों को इलाज सफल हुआ है. वहीं वर्तमान में 10,17,754 कोरोना संक्रमित अपना इलाज करवा रहे हैं. अभीतक कोरोना संक्रमण से 84,372 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
इसे भी पढ़ेंः सावधान ! आपका ऑक्सीमीटर फर्जी तो नहीं, कोरोना काल में मुनाफाखोर सक्रिय| Mudde Ki Baat