नई दिल्लीः दुनिया की एक बड़ी आबादी को संक्रमित कर चुके कोविड-19 के भारत में बुधवार को, अब तक के एक दिन में सर्वाधिक 15,413 मामले सामने आए हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल में इस महामारी को और अधिक फैलने से रोकने की कोशिश के तहत लॉकडाउन की अवधि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है.
देश में 14,000 से अधिक व्यक्तियों को मौत की नींद सुला चुकी इस महामारी से निपटने के लिए, कोरोना वायरस से संबंधित जांच के दायरे को बढ़ाते हुए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा है कि अब देश भर में कोविड-19 के लक्षण वाले हर व्यक्ति के लिए जांच सुविधा व्यापक स्तर पर उपलब्ध कराई जाएगी.
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को और 3,788 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़ कर 70,000 के आंकड़े को पार कर गए. जबकि शहर में अभी तक इस संक्रमण से 2,365 लोगों की मौत हुई है.
इसी के साथ दिल्ली इस वायरस से बुरी तरह प्रभावित मुम्बई से आगे निकल गयी. मुम्बई में मंगलवार तक कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले 68,410 थे. मंगलवार को दिल्ली में एक दिन में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 3,947 नए मामले सामने आए थे. शुक्रवार-शनिवार से राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 3000 या उससे अधिक नये मामले रोज आ रहे हैं. सोमवार को 2909 नये मामले सामने आये थे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि वह कोविड-19 के प्रत्येक रोगी की सरकारी अस्पताल में अनिवार्य रूप से जांच कराने संबंधी अपने नए आदेश को वापस ले ले. उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति अभी गंभीर नहीं है.
इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में जारी लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने की घोषणा कर दी, ताकि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. पश्चिम बंगाल में फिलहाल जारी लॉकडाउन 30 जून को समाप्त होने वाला था.
महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 3,890 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 1,42,900 हो गए. इस वायरस से 208 लोगों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 6,739 हो गई. मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के आज 1,144 नए मामले सामने आए. जिसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या बुधवार को 69,625 हो गई. वहीं 38 लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 3,962 पहुंच गई.
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2,434 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है, जो कि जून में एक दिन में संक्रमण मुक्त होने वाली यह दूसरी बड़ी संख्या है. मुंबई में एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में आज कोविड-19 के 10 नए मामले सामने आने के साथ यहां संक्रमण के कुल 2,199 मामले हो गए हैं.
यह भी पढ़ेंः
ICMR ने कहा- कोरोना के लक्षण वाले हर व्यक्ति के लिए टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी