भोपालः मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ना जारी है. राज्य में बीते 24 घंटों में 1672 नए मरीज सामने आए, जिससे राज्य में मरीजों की कुल संख्या साढ़े 68 हजार को पार कर गई. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों और मौत का आंकड़ा बढ़ते क्रम में है.


स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में मरीजों की कुल संख्या 68 हजार 586 हो गई है. फिर सबसे ज्यादा 259 नए मरीज इंदौर में सामने आए. यहां मरीजों की संख्या अब 13 हजार 752 हो गई है. वहीं भोपाल में 198 नए मरीज आने से कुल मरीजों की संख्या 11 हजार 56 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटों में वायरस से ग्रस्त 30 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना से अब तक 1,483 मौतें हो चुकी हैं. इंदौर में अब तक 406 और भोपाल में 296 मरीज की मौत हो चुकी है. राज्य में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 14 हजार 888 हो गई है. दूसरी ओर, अब तक 52 हजार 215 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

फिलहाल देशभर में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. अभीतक देशभर में कोरोना के 38 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. अब तक 38,53,407 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 67,376 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गई है. हालांकि 29 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. वहीं वर्तमान में 8,15,538 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ेंः
Coronavirus: महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड मामले, पिछले 24 घंटे में 18 हजार से अधिक नए केस


चीन से तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- मुझे पूरा यकीन है कूटनीतिक दायरे में समाधान निकलेगा