पटनाः बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 1,82,906 हो गयी है. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान 10 और व्यक्ति की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बुधवार को 904 पहुंच गई.
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में मंगलवार अपराहन 4 बजे से बुधवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,435 नए मामले आने के साथ प्रदेश में अबतक संक्रमित मामले बढकर 1,82,906 हो गये हैं. बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,31,383 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 1735 मरीज ठीक हुए.
राज्य में अबतक 72,66,150 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें संक्रमित पाए गए 1,69,625 मरीज ठीक हुए हैं. बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12,376 है और मरीजों का रिकवरी दर 92.74 प्रतिशत है.
बता दें कि देशभर में अभीतक कोरोना संक्रमण से 62 लाख से ज्यादा लोगों संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें से 97 हजार संक्रमितों की मौत हो गई है. वहीं 51 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. वर्तमान में देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 9 लाख के पार बताया जा रहा है.
देशभर में अभीतक 62,25,763 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. जिसमें से 97,497 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई हैं. वहीं इलाज के दौरान 51,87,825 संक्रमित लोग ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं. वर्तमान में 9,40,441 कोरोना संक्रमितों का इलाज अस्पताल और होम आइसोलेशन में हो रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
कोरोना वायरस: सितंबर सबसे बुरा महीना, भारत में आए 41 फीसदी नए केस और 34 फीसदी लोगों की मौत
डोनाल्ड ट्रंप का दावा- कोरोना से हुई मौत के आंकड़े छिपा रहे हैं भारत-रूस और चीन