नई दिल्लीः दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 1,859 मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 44,000 के पार पहुंच गई. राष्ट्रीय राजधानी में महामारी से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 1,837 हो गई. यह जानकारी दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में दी गई है.


बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से 93 मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 1859 नये मामले सामने आये. बुलेटिन के अनुसार महामारी से दिल्ली में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1837 हो गई और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 44,688 हो गई है.


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में लगातार पांचवे दिन 10,000 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,43,091 हो गए. जबकि 380 और लोगों के जान गंवाने के बाद मरने वालों की संख्या 9,900 हो गई. दुनियाभर में इस बीमारी से अबतक 437,283 लेागों की मौत हुई है और इस लिहाज से भारत आठवें नंबर पर है.


यह भी पढ़ेंः

गौतमबुद्ध नगर में एक दिन में मिले 27 कोरोना पॉजिटिव, कुल मामले 1038 हुए

कोरोना संकट: दिल्ली को 500 कोविड केयर कोच उपलब्ध कराएगा रेलवे, आनंद विहार स्टेशन पर लगाए गए 300 कोच