भोपालः मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से उछाल आ रहा है. अब हर रोज डेढ़ हजार से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. वायरस अब तक 1609 मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कुल मरीजों की संख्या 77 हजार 323 हो गई है.


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटों में 1864 सामने आए. इंदौर व भोपाल अब भी सबसे ज्यादा मरीजों वाले शहर बने हुए हैं. इंदौर में बीते 24 घंटों में 295 नए मरीज सामने आए हैं. यहां मरीजों की संख्या अब 15 हजार 165 हो गई है. वहीं भोपाल में 205 नए मरीज आने से कुल मरीजों की संख्या 12 हजार 26 हो गई है. इसके अलावा ग्वालियर में 167 और जबलपुर में 182 नए मरीज मिले हैं.


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटों में बीमारी से ग्रसित 20 मरीजों की मौत हुई है. मरने वाले कुल मरीजों की संख्या 1609 हो गई है. वहीं राज्य में वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 17 हजार 205 हो गई है. दूसरी ओर अब तक 58 हजार 509 मरीज स्वस्थ होकर घरों को जा चुके हैं. राज्य में रिकवरी रेट 76 प्रतिशत है.


वहीं देशभर में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. देशभर से कोरोना का आंकड़ा 42 के पार जा चुका है. अभीतक देशभर से 42,80,422 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं. जिनमें से 33,23,950 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद ठीक हुए हैं. वहीं वर्तमान में 8,83,697 कोरोना संक्रमित अपना इलाज करवा रहे हैं. अभीतक कोरोना संक्रमण से 72,775 लोगों की मौत हो चुकी है.


इसे भी पढ़ेंः
COVID 19: दिल्ली में आए कोरोना के 3609 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 1,97,135 हुई


क्या 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए खुलेंगे स्कूल, केंद्र ने जारी की SOP