नई दिल्लीः मध्यप्रदेश राजभवन के कर्मचारियों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल के दफ्तर के 13 कर्मचारी और छह अन्य सरकारी कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि एलजी सचिवालय में काम करने वाले कनिष्ठ सहायक, चालक, चपरासी समेत 13 कर्मी जानलेवा कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं.
क्या बोले उपराज्यपाल
बैजल ने ट्वीट किया, "मेरे सचिवालय के कोविड-19 से संक्रमित हुए अधिकारियों की सेहत को लेकर बेहद फिक्रमंद हूं. सभी अधिकारियों की सेहत स्थिर है और उनके स्वास्थ्य पर करीब से निगाह रखी जा रही है. ये सभी अधिकारी इस मुश्किल वक्त में अग्रिम मोर्च के कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिला कर अथक रुप से काम कर रहे थे."
एक अन्य ट्वीट में एलजी ने कहा, "मैं काम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं और उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. सरकार के प्रोटोकॉल के मुताबिक, कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सभी एहतियाती उपाय सख्ती से जारी हैं."
आइसोलेट किए गए अधिकारी
सूत्रों ने बताया कि चालक और चपरासी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसलिए एलजी दफ्तर में तैनात दो वरिष्ठ नौकरशाह पृथकवास में चले गए हैं. मंगलवार को एलजी दफ्तर में तैनात करीब 22 सुरक्षा कर्मियों की कोविड-19 जांच हुई. मंगलवार को एलजी कार्यालय को संक्रमण मुक्त किया गया.
हाल में, एलजी के दफ्तर के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने कोविड-19 की जांच कराई थी जब एक कनिष्ठ सहायक संक्रमित पाया गया था. इस बीच सूत्रों ने बताया कि दिल्ली सरकार के भी छह कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. वे एलजी दफ्तर में काम कर रहे थे. दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 990 नए मामले आए थे, जिसके बाद कुल मामले 20,834 हो गए थे. वहीं मरने वालों की संख्या 523 पहुंच गई है.
यह भी पढ़ेंः
Viral Video: अजगर ने हिरण को जकड़ रखा था, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसपर आप यकीन नहीं करेंगे
विशेष: चक्रवाती तूफान निसर्ग आज देगा दस्तक, जानिए कैसे निपटेगा भारत