भोपालः मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते बुधवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,004 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 1,28,047 तक पहुंच गयी.


स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 35 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 2,316 हो गयी है.


मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में सात, भोपाल में चार, जबलपुर एवं होशंगाबाद में तीन-तीन, शहडोल, बैतूल, विदिशा, सीहोर एवं झाबुआ में दो-दो और ग्वालियर, खरगोन, सागर, नरसिंहपुर, धार, छिंदवाड़ा, अनूपपुर एवं बालाघाट में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.’’


स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे अधिक 565 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 392, उज्जैन में 94, सागर में 100, जबलपुर में 150 एवं ग्वालियर में 130 लोगों की मौत हुई हैं. बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं.’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 482 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 278, ग्वालियर में 123 एवं जबलपुर में 176 नये मामले आये.


उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,28,047 संक्रमितों में से अब तक 1,04,734 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 20,997 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने कहा कि बुधवार को 2,289 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.


देशभर में अभीतक 62,25,763 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. जिसमें से 97,497 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई हैं. वहीं इलाज के दौरान 51,87,825 संक्रमित लोग ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं. वर्तमान में 9,40,441 कोरोना संक्रमितों का इलाज अस्पताल और होम आइसोलेशन में हो रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
कोरोना वायरस: सितंबर सबसे बुरा महीना, भारत में आए 41 फीसदी नए केस और 34 फीसदी लोगों की मौत


डोनाल्ड ट्रंप का दावा- कोरोना से हुई मौत के आंकड़े छिपा रहे हैं भारत-रूस और चीन