कोरोना वायरसः तेलंगाना में सामने आए संक्रमण के 2,043 नए मामले, 1,67,046 तक पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
तेलंगाना में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,043 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 1,67,046 संक्रमित हो गए हैं. वहीं राज्य में रिकवरी रेट 81.02 फीसदी है जो कि राष्ट्रीय औसत 78.84 फीसदी से काफी बेहतर है.
हैदराबादः तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बीते 24 घंटों में 11 नई मौतें हुई हैं, वहीं संक्रमण के 2,043 नए मामले सामने आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को ये जानकारी दी है. राज्य में अब कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1,016 हो गई हैं, जबकि मामलों की कुल संख्या 1,67,046 तक पहुंच गई है.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार तेलंगाना में मृत्यु दर 0.60 फीसदी है जो कि राष्ट्रीय औसत 1.62 फीसदी से काफी बेहतर है. रिपोर्ट में बताया गया है कि मरने वालों में 54 फीसदी लोग दूसरी बीमारियों से पीड़ित थे. राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक 1,67,046 मामलों में से 70 फीसदी लोगों में कोरोनावायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं. वहीं सबसे ज्यादा ग्रेटर हैदराबाद से नए मामले सामने आए. उसके बाद रंगारेड्डी, मल्काजगिरी में भी नए मामले सामने आए हैं.
तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में 1,802 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. इसके बाद कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 1,35,357 तक पहुंच गई है. राज्य में रिकवरी रेट 81.02 फीसदी है जो कि राष्ट्रीय औसत 78.84 फीसदी से काफी बेहतर है. तेलंगना में फिलहाल 30,637 एक्टिव मामले हैं.
बता दें की देशभर में अबतक 52 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं. अभीतक 52,14,677 कोरोना संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं. जिसमें से अभी तक 41,12,551 लोगों को इलाज सफल हुआ है. वहीं वर्तमान में 10,17,754 कोरोना संक्रमित अपना इलाज करवा रहे हैं. अभीतक कोरोना संक्रमण से 84,372 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
इसे भी पढ़ेंः सावधान ! आपका ऑक्सीमीटर फर्जी तो नहीं, कोरोना काल में मुनाफाखोर सक्रिय| Mudde Ki Baat