कोरोना वायरसः महाराष्ट्र में सामने आए संक्रमण के 20,482 नए मामले, 515 लोगों की मौत
देशभर में तेजी से फैल रहा कोरोना का संक्रमण 49 लाख के आंकड़े को पार कर चुका है. वहीं महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,482 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद राज्या में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,97,856 हो गई.
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,482 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 10,97,856 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 515 लोगों की मौत हुई और कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 30,409 हो गई.
मंगलवार को अस्पताल से 19,423 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी मिली है और अब स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 7,75,273 हो गई. वहीं अब राज्य में 2,91,797 मरीजों का इलाज चल रहा है. मुंबई में दिन में 1,586 नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,73,596 और मृतकों की संख्या बढ़कर 8,230 हो गई.
पुणे में 1,889 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,31,983 हो गई. वहीं 35 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,016 हो गई. राज्य में अब तक 54,09,060 जांच हुई है.
बता दें की देशभर में तेजी से फैल रहा कोरोना का संक्रमण 49 लाख के आंकड़े को पार कर चुका है. इसके इस हफ्ते 50 लाख के पार पहुंचने की संभावना है. देश में अब तक 49,30,236 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. जिसमें से अभीतक 38,59,399 संक्रमित लोगों का इलाज सफल रहा है. वहीं 80,776 कोरोना संक्रमित की इलाज के दौरान मौत हो गई है. वर्तमान में 9,90,061 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है.
LAC पर तनाव के बीच सेना ने लद्दाख में लंबी सर्दी के लिए की है ऐसी तैयारी | PHOTOS