नई दिल्लीः दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस से 2,084 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ मरीजों की कुल संख्या 85 हजार के पार हो गई है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 2,680 लोगों की इस महमारी से मौत हो चुकी है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी बढ़कर 435 हो गई.


उल्लेखनीय है कि 23 जनू को दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक 3,947 नये मामले सामने आए थे. बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में 57 लोगों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकार अबतक 2,680 लोगों ने इस महामारी में जान गंवाई हैं जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 85,161 है. स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में 26,246 मरीजों का इलाज चल रहा हैं जबकि 56,235 मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या पलायन कर चुके हैं. इस समय दिल्ली में 16,329 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.


दिल्ली में अब तक 5,14,573 नमूनों की जांच की गई है. वहीं सोमवार को 9,619 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच और 6,538 नमूनों की रैपिड एंटीजन जांच की गई.


बता दें कि अब तक कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए किसी भी प्रकार की वैक्सीन का आविष्कार नहीं हो पाया है. वहीं कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. देश में अबतक पांच लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. देश में अबतक 548318 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसमें से अबतक तीन लाख से ज्यादा का इलाज सफल रहा हैं, वहीं दो लाख से ज्यादा संक्रमित अपना इलाज करवा रहे हैं. कोरोना से अबतक देश में 16 हजार लोगों की जान जा चुकी है.


यह भी पढ़ेंः


कोरोना का खतराः मुंबई में अब मास्क नहीं पहनने पर लगेगा 1000 रुपये का जुर्माना


भारत-चीन तनाव के बीच दोनों देशों के कोर कमांडर स्तर की तीसरे दौर की बैठक कल लद्दाख में