कोरोना वायरसः तेलंगाना में सामने आए संक्रमण के 2,214 नये मामले, 8 और संक्रमितों की मौत
तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान 2,214 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,93,600 तक पहुंच गया है.
हैदराबादः तेलंगाना में लगातार फैल रहा कोरोना महामारी का संक्रमण बीते 24 घंटे में 2,214 नए लोगों तक पहुंच गया है. जिससे राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 1,93,600 पर पहुंच गई है, जबकि संक्रमण से आठ और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 1,135 हो गई.
राज्य सरकार की ओर से बृहस्पतिवार को जारी बुलेटिन में कहा गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में 305 नये मामले सामने आए, उसके बाद रंगारेड्डी में 191, मेडचल मल्काजगिरी में 153, नलगोंडा में 149, वारंगल शहर में 131, करीमनगर में 106 मामले सामने आए हैं.
बुलेटिन में कहा गया कि 30 सितंबर को 54,443 नमूनों की जाचं की गई. राज्य में अब तक कुल 30,50,444 जांच हो चुकी हैं. बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में प्रति दस लाख जनसंख्या पर 81,957 जांच हुई हैं. राज्य में अब तक कुल 1,63,407 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 29,058 मरीज इलाजरत हैं.
राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 84.40 प्रतिशत हो गई, जबकि देश में यह 83.51 प्रतिशत है. कोविड-19 मामले में राज्य में मृत्यु दर 0.58 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.56 प्रतिशत है.
बता दें कि देशभर में अभीतक कोरोना संक्रमण से 62 लाख से ज्यादा लोगों संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें से 97 हजार संक्रमितों की मौत हो गई है. वहीं 51 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. वर्तमान में देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 9 लाख के पार बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना वायरसः मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे सामने आए 2,004 नए मामले, 35 और लोगों की हुई मौत
कोरोना वायरसः गुजरात में सामने आए संक्रमण के 1390 नए मामले, 11 मरीजों की मौत