कोच्चि: राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद भारत में फंसे स्विट्जरलैंड के करीब 226 नागरिकों को स्विस इंटनेशनल एयरलाइंस का एक विमान ज्यूरिख लेकर रवाना हुआ. यहां स्थित हवाईअड्डे के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि यह विमान शनिवार को कोचीन हवाईअड्डे से रात 11 बजकर 20 मिनट पर ज्यूरिख के लिए रवाना हुआ.


यह विमान कोलकाता में फंसे 62 स्विस नागरिकों को वहां से निकालने के बाद यहां पहुंचा और यहां से 164 लोगों को लेकर रवाना हुआ. इससे पहले, ब्रिटेन और ओमान ने लॉकडाउन के चलते केरल में फंसे अपने-अपने नागरिकों को विशेष विमानों के जरिए निकाला है.


बता दें कि भारत में कोरोनो वायरस के चलते तीन मई तक लॉकडाउन लागू है. इस दौरान सभी फ्लाइट्स तीन मई तक बंद है. कोरोना वायरस के आकंड़ों की बात करें तो देश में अब तक 26496 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 824 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है.


ये भी पढ़ें


बिहार: सीनियर आईएएस अधिकारी 'दूरी रखें' की तख्ती दिखाकर मीडिया के सवालों से बचे

COVID-19: तबलीगी जमात के ठीक हुए मरीज दान करेंगे खून, मौलाना साद ने की थी अपील