मुंबईः महाराष्ट्र में लगातार बढ़ता जा रहा कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 24,619 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद राज्या में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,45,840 हो गई है.


राज्य स्वास्थ्य विभाग ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि बीते 24 घंटे में राज्य में 398 और मरीजों की मौत हुई है. जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 31,351 हो गई. इलाज के बाद बृहस्पतिवार को 19,522 और लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद इस महामारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8,12,354 हो गई. वर्तमान में राज्य में 3,01,752 कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है.


वहीं मुंबई में संक्रमण के 2,411 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,78,385 है. वहीं संक्रमण से 43 और लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8,323 हो गई. इसके साथ ही पुणे शहर में संक्रमण के 2,269 नए मामले सामने आए हैं और यहां अब तक कुल 1,36,393 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 28 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,102 हो गई है.


बता दें कि लगातार बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण देश में 51 लाख के आंकड़े को पार कर चुका है. वहीं अब तक कोरोना संक्रमण से 83,198 संक्रमित लोगों की मौत हो गई है. कोरोना संक्रमण से देशभर में अभीतक 40,25,079 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. वहीं वर्तमान में 10,09,976 संक्रमित अपना इलाज करवा रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
भारतीय वकील या क्वींस काउंसल को पाक में जाधव का प्रतिनिधित्व करना चाहिए: विदेश मंत्रालय


हरसिमरत कौर ने मोदी कैबिनेट से दिया इस्तीफा, क्या NDA से भी अलग होगी अकाली दल? सुखबीर बादल ने कही ये बात